Dehradun OLX Fraud: सेना का जवान बन युवक ने की लाखों की धोखाधड़ी
Dehradun OLX Fraud: ओएलएक्स प्लेटफार्म पर मकान किराए के विज्ञापन डालने वाले व्यक्ति के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी पहचान और सेना कर्मचारियों की ड्रेस पहन कर धोखाधड़ी करता था। उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वह पिछले 1 साल से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार इधर से उधर जा रहा था।
क्या है पूरा मामला? (Dehradun OLX Fraud)
दरअसल, साल 2022 में पीड़ित निवासी देहरादून ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने अपना मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स प्लेटफार्म पर विज्ञापन प्रकाशित किया था। इस विज्ञापन के आधार पर आरोपी ने पीड़ित से संपर्क किया था। आरोपी ने अपनी पहचान सीआईएफ/सेना का जवान बताई थी। उसने पीड़ित का विश्वास जीता और फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र व्हाट्सएप पर साझा किया।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप! युवती बोली मदद नहीं मिली
आरोपी ने की ऐसे धोखाधड़ी
आरोपी ने कहा की सेना/पैरामिलिट्री के नियमों के अनुसार मकान किराए पर लेने से पहले अग्रिम राशि मकान मालिक द्वारा भी जमा करनी होती है। इस झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 12 लाख 46,000 की राशि ट्रांसफर कर दी। जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तब उसने तहरीर दी। जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। साथ ही न्यायालय में गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
आरोपी की असली पहचान (Dehradun News)
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शरीफ मोहम्मद निवासी भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी द्वारा किए गए अपराध पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। इसके अलावा साइबर क्राइम पुलिस टीम ने आरोपी शरीफ मोहम्मद पुत्र महबूब का लोकेशन ट्रेस कर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: Rishikesh: सरकारी अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी, मरीज परेशान
SSP STF ने दी जानकारी
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने गांव कल्याणपुर जिला भरतपुर राजस्थान से करीब 300 किलोमीटर दूर जयपुर में छिपकर रह रहा था। लेकिन, वह गुप्त रूप से अपने साथियों के संपर्क में रहकर अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधों को अंजाम दे रहा था।
आरोपी ने क्या बताया? (Dehradun Latest News)
शरीफ मोहम्मद ने बताया कि वह लगातार फर्जी (dehradun latest news) पहचान पत्रों और अलग-अलग मोबाइल नंबरों समेत अलग-अलग बैंक खातों का प्रयोग करके धोखाधड़ी करता था। उसके द्वारा बनाए गए संपर्क नेटवर्क और तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल कर कई व्यक्तियों को ऑनलाइन निवेश और ओएलएक्स जैसे प्लेटफार्म पर धोखाधड़ी के जाल में फसाया गया। टीम को आरोपी के कब्जे से डाटा मिला है। जिसका विश्लेषण जारी है। जिससे उसके अन्य साथियों और नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जाएगा।