Haridwar News: पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप! युवती बोली मदद नहीं मिली
Haridwar News: हरिद्वार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक पुलिस जवान पर इलाके की युवती को इंस्टाग्राम से फंसा कर डेढ़ साल तक रेप करने का आरोप लगा है। लड़की ने आरोप लगाया है कि जब उसकी शिकायत लेकर वह एसएसपी के पास गई तो वहां भी मामले में एक्शन नहीं हुआ है। इसके बाद पीड़िता को कोर्ट जाना पड़ा। युवक ने उसके साथ कई बार होटल और कई बार उसके घर में संबंध बनाए हैं।
संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार (Haridwar News)
हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनसनीखेज (sachin kashyap haridwar rape case) घटना हुई है। एक युवती ने पुलिसकर्मी सचिन कश्यप पर शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार जब उसने आरोपी से शादी की बात की तो उसने साफ मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: Rishikesh: सरकारी अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी, मरीज परेशान
पुलिस ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी
हैरानी वाली बात यह है कि पुलिस आम (Haridwar News Viral) जनता की रक्षा के लिए कार्य करती है। लेकिन, युवती के द्वारा बताई गई बातों से ऐसा लग रहा है कि इस मामले में पुलिस वाले अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए। युवती ने आरोप लगाया है कि उसने थाना पथरी में शिकायत दी थी। लेकिन, पुलिस ने इसे टाल दिया क्योंकि आरोपी पुलिस में तैनात था। इसके बाद 10 जून को लक्सर सीओ और 2 जुलाई को एसएसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन, कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
प्रार्थना पत्र में क्या लिखा? (Haridwar News Latest)
जब युवती को पुलिस की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिला तो उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी। जिसमें उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी इंस्टाग्राम (instagram) पर पुलिसकर्मी से दोस्ती हुई थी। दोनों कई बार मिले और इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाएं। कुछ समय पहले आरोपी उनके घर भी आया था और शारीरिक संबंध बनाए थे।
यह भी पढ़ें: Nainital Kidnapping News: कोर्ट ने लगाई लापता सदस्यों को फटकार
कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस
कोर्ट के आदेश पर पथरी पुलिस ने सचिन कश्यप (sachin kashyap case) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पथरी सीओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी सचिन कश्यप, निवासी भगवानपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी वर्तमान में उधमसिंह नगर में तैनात है।