देहरादून

NSUI Protest: बीते 2 साल से छात्र संघ चुनाव न होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

NSUI Protest: उत्तराखंड में बीते 2 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। जिसकी वजह से नाराज नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने आज 23 अगस्त को राजधानी देहरादून में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर पहले ही रोक लिया। इसके बाद सभी ने काफी हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई।

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया (NSUI Protest)

जब विवाद काफी बढ़ता गया तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। राज्य में पिछले 2 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। जिसकी वजह से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ गया। यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी या प्रदेश अध्यक्ष करण महारा एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सौरव यादव और प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में हुआ।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism: पहली बार आ रहे हैं उत्तराखंड! तो इन जगह जरूर जाएं

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर छात्र संघ (dehradun news) चुनाव को स्थगित करके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। कांग्रेस पार्टी के सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सौरभ का भी कहना है कि छात्र संघ चुनाव केवल छात्र राजनीति नहीं बल्कि भविष्य के दिन प्रतिनिधियों की लोकतांत्रिक पाठशाला है।

युवाओं की आवाज दबा रहे (NSUI Protest News)

एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सौरभ ने यह भी कहा कि छात्र संघ चुनाव की वजह से देश में परिवर्तन की उम्मीद रहती है। छात्र अपनी समस्याओं को सही तौर पर उठा पाते हैं। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी का कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई तो एनएसयूआई प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Tourism: शांति चाहिए तो ऋषिकेश के ये कोने देखो

साथ में यह भी कहा कि चुनाव नहीं करके सरकार युवाओं की आवाज दबा रही है। इस वजह से यह लड़ाई छात्र संघ चुनाव की नहीं बल्कि यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है। कांग्रेस पार्टी (karan mahra) के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद होते हैं। लेकिन, उन्हें आवाज उठाने का हक नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *