Chamoli Cloudburst: घरों में घुसा मलबा! बादल फटने से मची भारी तबाही
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी तबाही हो रही है। उत्तरकाशी आपदा से प्रदेश उभरा नहीं था कि चमोली में बादल फटने की घटना भी सामने आ गई। पूरा बाजार और लोगों के घर मलबे से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा दो लोगों के लापता होने की खबर है। हादसे के बाद सामने आई तस्वीर दर्द बयां कर रही है। क्षेत्र को मलबे की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से लोगों के रोजगार के साधन और जीवन पूंजी सब खत्म हो गया।
1 से 2 फीट मलबा घरों में घुसा (Chamoli Cloudburst)
तहसील थराली के गदेरे में पानी बढ़ गया। जिसकी वजह से तहसील परिसर चेफड़ों बाजार कोर्ट डी बाजार और कुछ घरों में 1 से 2 फीट मलबा घुस गया और कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए। इसके अलावा गांव सगवाड़ा (chamoli clouburst news) में एक मकान में मलबा आने की वजह से एक लड़की मलबे में दब गई थी जिसके शव को एसडीआरएफ थराली के जवानों के द्वारा रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा अतिवृष्टि की वजह में एक व्यक्ति लापता है जिसकी खोजबीन प्रशासन कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: चेतावनी के निशान पर बह रही गंगा
गाड़ियों के दबने की सूचना
नारायणबगड़ में एक गधेरा अचानक (chamoli latest news) तूफान पर आ गया। इससे एसडीएम आवास भी मलबे में दब गया है। कई घरों में भी मलबा घुस गया है। स्थिति को देखते हुए एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रात में ही अपने आवास खाली कर सुरक्षित जगह पर शरण ली। नारायणबगड़ में मलबे में गाड़ियों के दबने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: महिला पर चढ़ा आशिकी का भूत! प्रेमी के चक्कर में बेटी भूली
तस्वीर हो रही वायरल (Chamoli Cloudburst News)
इस पूरी घटना की तस्वीर वायरल हो रही है। हादसे के के बाद क्षेत्र का दृश्य बेहद खतरनाक है। स्थानीय लोगों के रोजगार के साधन और जीवन भर की पूंजी पूरी तरह से तबाह हो गई है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुड़ा हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी मौके पर मौजूद रहें और कार्यों का निरीक्षण करते रहें। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों से हालात की जानकारी भी ली।