Adi Kailash Yatra: इस वर्ष 3 महीने संचालित होगी आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा
Adi Kailash Yatra: पिथौरागढ़ के सीमांत गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आदि कैलाश और ओम पर्वत हेली सेवा को इस बार 3 महीने संचालित किया जाएगा। पिछले साल के बेहतर अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार अप्रैल, मई और जून महीने में 90 दिन के लिए आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन सेवा (Adi Kailash Yatra And Om Parvat Service) को कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दी है। आदि कैलाश और ओम पर्वत हेली सेवा (Adi Kailash Yatra) का संचालन दिल्ली और पिथौरागढ़ से होगा।
अब 3 महीने होगी आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा (uttarakhand tourism)
उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में रोजगार और सामरिक दृष्टिकोण से पर्यटन के विकास, सीमांत गांव में पर्यटन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह सेवा पिछले साल से शुरू की गई थी। मैसर्स रुद्राक्ष एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अप्रैल, मैं और जून में इस सेवा का संचालन किया जाएगा। साथ ही सेवा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को 25 से 35 हजार तक हवाई सेवा के बिलों में सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा।
भगवान शिव का घर माना जाता है आदि कैलाश
पौराणिक हिंदू ग्रंथो के अनुसार आदि कैलाश को भगवान शिव का घर माना जाता है। यह पांच कैलाश में से एक माना गया है। इसलिए इसकी यात्रा का महत्व काफी होता है।
कैसे करें यात्रा करें रजिस्ट्रेशन? (Adi Kailash Yatra Registration)
आदि कैलाश (Adi Kailash) की यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको कुमाऊं मंडल विकास निगम के जरिए आवेदन धारण होता है। सबसे पहले आपको यात्रा के लिए फॉर्म भरना होता है। इसके अलावा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट और अधिसूचित क्षेत्र परमिट, मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और इंडिमनिटी बॉन्ड यात्रा की तरह काम के साथ जमा करना होता है। यह फॉर्म आपको दो साइड में भरने होते हैं।
सभी दस्तावेजों को इस मेल आईडी पर मिल भी करना होता है। इसके बाद प्रबंधन, केंद्रीय आरक्षण केंद्र ओक पार्क हाउस मल्लीताल नैनीताल, उत्तराखंड- 263001, मोबाइल नंबर 8650002520 के पते पर डाक द्वारा फॉर्म भेजना होता है।