Aditya Thackeray को बचाने के लिए उद्धव ने भाजपा नेता को किए थे फोन?
Aditya Thackeray: बीजेपी की संसद नारायण राणे ने शनिवार को दिशा सालियान मौत मामले में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार फोन किया था और दिशा सालियान मामले में उनके बेटे आदित्य ठाकरे को न घसीटने का अनुरोध किया था। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नारायण राणे ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज करें और पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करें।

भाजपा नेता ने किया बाद दावा (Aditya Thackeray)
नारायण राणे ने दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। तब उन्होंने मुझे कोविड महामारी के दौरान दो बार फोन किया था। उन्होंने मुझे अनुरोध किया था कि मैं उनके बेटे का नाम दिशा सालियान मामले में ना लूं।
Disha Salian Case में फिर हुई हलचल, आदित्य ठाकरे की बेचैनी बढ़ी
सबूत के आधार पर एफआईआर दर्ज करें
बीजेपी के सांसद नारायण राणे (narayan rane) ने कहा कि उन्होंने ठाकरे से कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लिया है और अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल एक मंत्री का जिक्र किया है। भाजपा नेता ने कहा कि अब तक मिले सबूत के आधार पर एफआईआर दर्ज करें और उसे गिरफ्तार करें।
ठाकरे ने खारिज किया दवा (Maharashtra BJP)
उद्धव ठाकरे (udhav thackeray) ने इस दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि उनके बेटे आदित्य का इस मामले से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। आदित्य ने भी कहा कि आप उन्हें बदनाम करने की कोशिश है और वह अदालत में इसका जवाब देंगे।
RCB VS KKR LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत
दिशा सालियान के पिता पहुंचे हाई कोर्ट
दिशा सालियान (disha saliyan case) का मामला एक बार फिर सामने आया है जब उनके पिता सतीश ने कहा कि वह मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएंगे। परिस्थितियों की नई सिरे से जांच की मांग भी करेंगे। जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व असिस्टेंट जून 2020 में मृत पाई गई थी।
सतीश (satish saliyan) ने शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने और जांच को सीबीआई को सपना की मांग की है। दूसरी ओर नारायण राणे ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी।