Airtel Plan Closed: आज भारतीय एयरटेल करेगा पॉप्युलर प्रीपेड रिचार्ज बंद
Airtel Plan Closed: JIO ने गुपचुप तरीके से अपना 249 रुपए वाला पॉपुलर प्लान बंद कर दिया था। देखा देखी अब भारतीय एयरटेल ने भी अपना एक पॉप्युलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वाला एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान बंद कर दिया। इस प्लान में कंपनी रोजाना हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS समेत कई बेनिफिट्स देती थी। अब इन सब के लिए ग्राहकों को अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। आगे पढ़ते हैं कितने पैसे और बढ़ाए गए हैं।
एयरटेल का 249 रुपए वाला प्लान बंद (Airtel Plan Closed)
एयरटेल थैंक्स एप पर एक नोटिस में कंफर्म हुआ है कि यह प्लान 20 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे से उपलब्ध नहीं होगा। एयरटेल ने बताया है कि 20 अगस्त 2025 को रात 12:00 से 249 वाला रिचार्ज बंद किया जाएगा। दरअसल, 249 रुपए वाला प्लान कम वैलिडिटी में भी डाटा बेनिफिट्स और कॉलिंग की सुविधा देता है। ग्राहकों के बीच यह सबसे ज्यादा पॉपुलर रिचार्ज प्लांस में से एक था।
यह भी पढ़ें: Lava Blaze AMOLED 2 5G: कम कीमत, iphone जैसी क्वालिटी वाला फोन
ग्राहकों की जेब और ढीली करना
इस प्लान को बंद करने का एयरटेल (Airtel 249 Plan Closed ) का यह कारण हो सकता है कि यह कदम दूर संचार ऑपरेटर द्वारा यूजर्स को लंबी वैलिडिटी या फिर ज्यादा कीमत वाले रिचार्ज की ओर धकेलना है। इस पॉपुलर प्लान के बंद होने से ग्राहकों के एयरटेल के प्रीपेड पोर्टफोलियो में ज्यादा कीमत वाले प्लेन की ओर ही बढ़ना होगा।
अब करना होगा 299 रुपए का प्लान (Airtel New Plan)
249 रुपए वाले प्लान के बंद होने के बाद अब यूजर्स को ₹50 ज्यादा देकर 299 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान करना होगा। 249 रुपए वाले प्लान के बाद यह नया प्लान अब एयरटेल का सबसे ज्यादा किफायती डाटा प्लान बन गया है। यह भी रोजाना हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल समेत अन्य बेनिफिट दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पूजा शुभ मुहूर्त और विधि करें नोट
दूसरे प्लान में ज्यादा दिन की वैलिडिटी
दूसरे प्लान में ज्यादा दिन की वैलिडिटी (Airtel Cheapest Plan) मिलेगी। लेकिन लाभ 249 रुपए वाले प्रीपेड पैक की तरह ही होंगे। वर्तमान में केवल वोडाफोन आइडिया ऐसी एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जो 249 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अभी भी ऑफर कर रही है।