Almora-Haldwani हाईवे बना खतरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Almora-Haldwani: उत्तराखंड के कुमाऊं के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के बीच संपर्क के रूप में काम करने वाला अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा लगातार दस्त जा रहा है। इस वजह से वाहनों के नदी में गिरने का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा चिताओं के कारण हाइवे पर 17 फरवरी तक रात के समय यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे के बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
पहाड़ी से गिर रहा मलबा (Almora-Haldwani)
अल्मोड़ा आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार धरती सड़क के अलावा ऊपरी पहाड़ियों से गिरते पत्थर और मलबे ने स्थिति को और दयनीय बना दिया है। अस्थिर हालत को देखते हुए दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए रात में यातायात की आवाज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसमें सभी जेसीबी संचालक को रोकना भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: शिवपुरी में Beach Volleyball का कल होगा आयोजन
नेशनल हाईवे पर बिगड़ रही स्थिति (Almora-Haldwani Road News)
नेशनल हाईवे (Almora-Haldwani) पर हमेशा यात्रा करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें रोड ब्लॉक और प्रत्याशी लैंडस्लाइड के कारण बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा कर रहे लोगों का कहना है कि हमें नहीं पता कि कब हमारे ऊपर मलबा गिर जाए। ऐसा लगता है कि सरकार किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगी।क्वारब क्षेत्र के पास भूस्खलन के बाद बंद किए गए हाईवे को 6 जनवरी को फिर से खोल दिया गया था। यह खतरनाक क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है।