उत्तराखंड

Almora News: भरभरा कर गिरा पहाड़ का हिस्सा! पूरी जगह छाई धुंध

Almora News: लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास शुक्रवार की दोपहर पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। हालांकि इस दौरान वहां पर कोई वाहन नहीं था। जिस वजह से किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। अचानक मलबे के गिरने से लोगों में डर का माहौल है।

आखिर क्यों कट रहे हैं पहाड़? (almora news)

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में कई स्थानों पर लगातार पहाड़ों को काटा जा रहा है। जिस वजह से पहाड़ कच्चे पड़ रहे हैं। अल्मोड़ा में उस समय डर का माहौल बन गया जब लक्ष्मेश्वर तिराहे पर एक मकान के बगल की ऊंची पहाड़ी से पहाड़ (uttarakhand rainfall) का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिस वजह से पूरे क्षेत्र में धुंध छा गई। क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम के पार्षद अमित साह सहित तुरंत आपदा कंट्रोल को इसकी सूचना दी।

Almora News

यह भी पढ़ें: CM Dhami News: अक्टूबर में लगेगा दूरस्थ गांव में कृषि लोन से संबंधित कैंप

जेसीबी से हटाया गया मलबा

लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत (almora landslide today) आपदा प्रबंधन टीम को दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी लगाकर सड़क से मलबा हटाया गया। जिला आपदा अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी की लक्ष्मेश्वर तिराहे पर पहाड़ी का खुदान किया जा रहा है। जिस वजह से पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया है। इसके अलावा एनएच के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। उनके स्तर से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ramnagar Crime News: बीच रास्तें से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला

पार्षद अमित साह ने दी जानकारी (almora latest news)

पार्षद अमित साह मोनू ने जानकारी दी कि क्षेत्र के दिनेश ने लक्ष्मेश्वर बाईपास में एक पहाड़ दर रखने की सूचना उन्हें दी थी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा हुआ था। इस दौरान कोई वाहन या पैदल यात्री नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। अमित साह ने लोगों से मानसून सीजन में सुरक्षित रहने की अपील की है और साथ ही जिला प्रशासन से मानसून सीजन में एक जेसीबी नगर क्षेत्र के लिए रिजर्व रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *