उत्तराखंड

Almora News: 11 दिनों से चल रहा आंदोलन, अधिकारीयों ने नहीं ली सुध

Almora News: राष्ट्रनीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क अल्मोड़ा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आज 11 दिन हो गए है। आज इस अवसर पर राष्ट्रीय नीति संगठन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिला प्रशासन अल्मोड़ा तथा जिला प्रशासन अल्मोड़ा के अधिकारियों एवं राज्य सरकार की शिकायत लगाते हुए एक पत्र भेजा। इसके साथ 1,000 लोगों के हस्ताक्षर मोबाइल नंबर और पता भी भेजा गया हैं। जिन्होंने इस आंदोलन में समर्थन (Almora News) किया है और वह जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार से नाराज है।

10,000 से अधिक जनसंख्या की अनदेखी कर रही सरकार

इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने कहा कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री पर भरोसा है कि जिला प्रशासन द्वारा और राज्य की सरकार द्वारा एक दर्जन से अधिक गांवों तथा 10,000 से अधिक जनसंख्या की अनदेखी कर रही है। जो आंदोलन पिछले 11 दिनों (Almora News Latest) से चल रहा है। अभी तक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी अभी तक नहीं आया है और नहीं किसी मंत्री और अधिकारी ने उनकी सुध ली है।

Haldwani: नूडल्स बनाने वाले सामान में फंगस और Expired पदार्थ से बन रहा सॉस

3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी (Almora News Today)

  • ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण मैं कोसी नदी पर पुल बनाने। साथ ही विद्यालय में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने संबंधित मांगे हैं।
  • आज मजबूर होकर के भारत के प्रधानमंत्री तक यह मामला पहुंच गया है और आंदोलन कार्यों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस पर कोई कल एक्शन हो सकता है। 
  • आज मुख्य रूप से प्रताप सिंह, पूरन सिंह बोरा, प्रत्यूष पांडे, अवनी कुमार अवस्थी, गोविंद प्रसाद,दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता, कमलेश आदि मौजूद थे।

Haridwar Mock Drill: मॉक ड्रिल के दौरान गलत घाट में दौड़ा दी एम्बुलेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *