उत्तराखंड

Almora News Today: आम व्यवस्थाओं के लिए भी करना पड़ रहा आंदोलन

Almora News Today: राष्ट्रनीति संगठन के तत्वाधान में गांधी पार्क में एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को 12 दिन हो गए है। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (cm dhami) से मुलाकात करने के लिए समय माँगा गया है और उनका, 1000 से अधिक लोगों का हस्ताक्षर सौंपा गया है। जिससे उनकी मांगों को पूरा किया जा सके। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1000 लोगों का हस्ताक्षर सौंपा गया था और इस मामले में उचित कार्रवाई करने (Almora News Today) की मांग की गई थी।

मुख्य रूप से मांगी जा रही तीन मांग

उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय (uttarakhand news) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने, ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण में कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी देने को लेकर 12 दिवस से धरने पर मौजूद हैं। आज आंदोलन के दौरान नन्दन सिंह बिष्ट,दीपक आर्य, गोविंद प्रसाद,सुशील शाह, पुरन सिंह बोरा, देवेंद्र मेहता, वैभव पांडे समेत कई लोगों मौजूद रहे।

Almora News: 11 दिनों से चल रहा आंदोलन, अधिकारीयों ने नहीं ली सुध

राष्ट्रनीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क अल्मोड़ा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आज 12 दिन हो गए है। आज इस अवसर पर राष्ट्रीय नीति संगठन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिला प्रशासन अल्मोड़ा तथा जिला प्रशासन अल्मोड़ा के अधिकारियों एवं राज्य सरकार की शिकायत लगाते हुए एक पत्र भेजा। इसके साथ 1,000 लोगों के हस्ताक्षर मोबाइल नंबर (almora protest news) और पता भी भेजा गया हैं। जिन्होंने इस आंदोलन में समर्थन (Almora News) किया है और वह जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार से नाराज है।

Watch Reel: https://www.facebook.com/reel/1709681886619817

इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने कहा कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री पर भरोसा है कि जिला प्रशासन द्वारा और राज्य की सरकार द्वारा एक दर्जन से अधिक गांवों तथा 10,000 से अधिक जनसंख्या की अनदेखी कर रही है। जो आंदोलन पिछले 11 दिनों (Almora News Latest) से चल रहा है। अभी तक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी अभी तक नहीं आया है और नहीं किसी मंत्री और अधिकारी ने उनकी सुध ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *