Almora News: महिला की दर्दनाक मौत! स्कूटी समेत खाई में गिरी
Almora News: अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है। अल्मोड़ा शहर के समीप फलसीम क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े हुए स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी समेत दंपति गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल है।
सड़क किनारे खड़े दंपति को मारी टक्कर (Almora News)
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रफीका बेगम उम्र 30 पत्नी बापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल उम्र 45, मूल रूप से बंगाल के निवासी हैं। यह लोग वर्तमान में अल्मोड़ा के गोपालधारा में रह रहे थे। यह लोग कसार देवी अल्मोड़ा घूम कर अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Bus Fire: आग का गोला बनी बस! खत्म हुआ पूरा परिवार
स्कूटी रोक कर फोटो खींच रहे थे दंपति
अपने रिश्तेदार (almora latest news) के साथ यह सभी लोग अपने घर की ओर वापस जा रहे थे। तभी यह उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास रुके और वहां सड़क किनारे खड़े होकर अल्मोड़ा की फोटो खींचने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपति स्कूटी समेत गहरी खाई में गिर गए।
तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू (Almora Scooty Accident News)
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पति चीड़ के पेड़ पर अटका हुआ था। लेकिन, पत्नी स्कूटी समेत नीचे सड़क पर जा गिरी। एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पति बुरी तरह से घायल है जिसका इलाज फिलहाल चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti: अग्निवीर बनने की चाह रखने वाले युवाओं की मदद करेगा विभाग
पहले भी हो चुके कई हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया (almora scooty accident latest ) कि हम इसे डेंजर पॉइंट के रूप में जानते हैं। यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है और वह इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
