देश

Andhra Pradesh Bus Fire: आग का गोला बनी बस! खत्म हुआ पूरा परिवार

Andhra Pradesh Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में कुरनूल के उपनगर चिन्नाटेकूर में नेशनल हाईवे-44 पर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की पूरी बस कुछ ही देर में आग के हवाले हो गई।

20 से ज्यादा लोगों की मौत (Andhra Pradesh Bus Fire)

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बस में 41 लोग सवार थे। 12 लोग मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हैदराबाद से आ रही बस की एक दो पहिया वाहन से टक्कर हो गई थी जिसके बाद बाइक बस के नीचे आ गई और ईंधन टैंक से टकराई। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों की चपेट में आ गई। कुछ यात्री खिड़की तोड़कर बाहर आए और बाकी बस के अंदर ही फंस गए।

यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti: अग्निवीर बनने की चाह रखने वाले युवाओं की मदद करेगा विभाग

दोनों चालक हुए फरार

पुलिस ने जानकारी (andhra pradesh bus fire death toll) दी है की घटना के तुरंत बाद दोनों चालक फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बस में आग लगने के कारण हाइवे पर जाम लग गया था। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने हादसे पर कहा है कि- अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि जांच और डीएनए रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।

हादसे में जिंदा बचे यह लोग (Andhra Pradesh Bus Fire News)

हादसे में सत्यनारायण, श्री लक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, जश्मीता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या, सुब्रमण्यम रामी रेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी हादसे में जिंदा बच गए हैं।

बस हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार

इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के दर्दनाक मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि गोल्ला रमेश समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। इसमें गोल्ला रमेश, अनुषा, बच्चें मनविता और मनीष शामिल है।

यह भी पढ़ें: India and Taliban Relations: क्या भारत तालिबान के करीब जा रहा है?

डीआईजी ने दिया बयान (Andhra Pradesh News)

बस हादसे को लेकर कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि बस में कुल 39 वयस्क और दो बच्चे सवार थे। अब तक 19 लोग सुरक्षित हैं और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय यात्री गहरी नींद में सोए थे। उन्होंने बताया कि अब तक बस से 11 शव बरामद किए हैं। बस का मुख्य चालक लापता है और एक अन्य चालक को हिरासत में लिया गया है। बस के डीजल टैंक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बाइक के टकराने के कारण उसमें आग लगी और यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *