स्पोर्ट्स

Asia Cup 2025: भारत या पाकिस्तान! एशिया कप फाइनल में कौन पहुंचेगा?

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात दी है। एशिया कप 2025 के अपने दूसरे सुपर 4 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है। अब पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई हैं। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। श्रीलंका की टीम टेबल 133 रन ही बना पाई। जिसको पाकिस्तान टीम ने 18 ओवर में क्रॉस कर जीत हासिल कर ली।

बांग्लादेश के साथ अगला मैच (Asia Cup 2025)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के सुपर 4 के पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम 172 रन बनाने के बाद भी अभिषेक शर्मा के तूफानी खेल से हार गई। पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तान आखिर फाइनल तक कैसे पहुंचेगी?

यह भी पढ़ें: IND VS PAK LIVE: पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रन बनाने का टारगेट

फाइनल में कैसे पहुंचेगी पाकिस्तान?

सभी के मन में एक सवाल है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (sports news latest) एशिया कप के सुपर 4 में एक मैच जीतने के बाद कैसे फाइनल तक पहुंचेगी। इस बात को लेकर एक्सपट्र्स अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। इसमें भारत और बांग्लादेश के मैच का रिजल्ट बड़ी भूमिका निभा सकता है। पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के साथ है। अगर भारत क बांग्लादेश को हरा देती है। तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मैच नॉकआउट हो जाएगा क्योंकि दोनों ही टीमों 11 जीत के साथ उतरेगी और जो भी इस मैच को जीत जाएगा वह सीधा फाइनल में जाएगा। अगर इस मैच में पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देगी तो क्वालीफाई करेंगी।

भारत बांग्लादेश का मैच जरूरी (Asia Cup 2025 Latest News)

दूसरा ओपिनियन यह है अगर बांग्लादेश की टीम ने भारत को हरा दिया। हालांकि यह होगा नहीं पर फिर भी। इससे पाकिस्तान के लिए आगे जाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया तो पाकिस्तान को बांग्लादेश को अच्छी रन रेट से हराना होगा और अगर भारत आखिरी में जीत जाता है तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत में से दो टीम जिनकी नेट रन रेट अच्छी होगी वह भी फाइनल में जाएगी।

यह भी पढ़ें: Railway Jobs Latest: रेलवे में हजारों रिक्त पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि पास

अगर पाकिस्तान ने हारा मैच

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरी मैच हारती है (india pakistan match) तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों से ही हार जाएं। और पाकिस्तान की नेट रन रेट भारत और श्रीलंका से ज्यादा रहे इसके बाद में दो अंक होते हुए फाइनल में पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *