उत्तराखंड

Bageshwar News: दो किशोरियों के साथ मारपीट, महिला आयोग में हड़कंप

Bageshwar News: बागेश्वर के कपकोट में दो किशोरियों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर महिला आयोग ने स्वयं संज्ञान दिया है। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो में दो किशोरियों (Bageshwar News) को चार युवक बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। 

महिला आयोग ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश (bageshwar minor girls beaten up)

महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है। पहाड़ के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत की। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर शेखरचंद्र ने बताया कि परिजनों (bageshwar crime news) की शिकायत पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पीड़ित किशोरियों की काउंसलिंग कराई गई है। 

UKD Protest: सरकार का विरोध करना पड़ा भारी, UKD नेताओं पर केस हुआ दर्ज

वीडियो सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए

नाबालिगों कि यह निर्मम वीडियो (bageshwar minor girls viral video) सोशल मीडिया से तुरंत हटना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भविष्य में किशोरियों को पहचान संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। अध्यक्ष (uttarakhand women commission) ने कहा कि आरोपियों ने इस प्रकार के अपराध को अंजाम देकर और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है। 

क्या है पूरा मामला?

Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक बड़ी घटना हुई है। दरअसल, बागेश्वर में दो नाबालिक लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह से पीटा। उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की। आरोपी इतने बेरहम थे कि उन्होंने पुलिस को भी टक्कर मार दी और भाग निकले। एक आरोपी को पुलिस (Bageshwar) ने दबोच लिया है। 

Bageshwar: बंधक बनाकर दो नाबालिक लड़कियों को चार युवकों ने पीटा

रविवार को कपकोट पुलिस (kapkot police) ने तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट और लक्की कठायत पुत्र कुशल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ छेड़खानी आप बॉक्स अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आप है कि चारों दो नाबालिक बच्चियों को बहला फुसला कर अपने साथ कमरे में ले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *