Bajpur Bus Accident: ट्रैक्टर चालक ने बस को मारी टक्कर! ड्राइवर को रौंदा
Bajpur Bus Accident: बाजपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, हल्द्वानी (haldwani) डिपो की रोडवेज बस को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। जिस वजह से बस चालक सुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर के बाद बस चालक नुकसान देखने उतरा था तभी ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया और फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
चंडीगढ़ से हल्द्वानी जा रही थी बस (bajpur bus accident)
मृतक की पहचान मूल रूप से अफजगढ़ निवासी सुरजीत सिंह उम्र 42 वर्ष पुत्र निरंजन सिंह हाल निवासी जसपुर उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक के रूप में हुई हैं। वह बुधवार को हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस को चंडीगढ़ से सवारियां लेकर हल्द्वानी जा रहा था। बस में 17 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें: Doiwala Crime: घूमने के बहाने नाबालिग को साथ ले जाकर किया दुष्कर्म!
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सुल्तानपुर पट्टी में रामपुर तिराहा के तीव्र मोड़ पर करीब 1:30 बजे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। इसके बाद बस साइड में खड़ी कर बस चालक सुरजीत (bajpur bus accident) नीचे उतरकर बस को देखना पीछे चला गया। इसी बीच दूसरी तरफ से ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बस चालक बुरी तरह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: Nainital News: आत्महत्या का दिखावा कर पर्यटक ने खाई में फेंकी स्कूटी!
मौका से फरार हुआ ट्रैक्टर चालक (haldwani news)
इस हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने लोगों की मदद से सुरजीत को सरकारी अस्पताल बाजपुर (udham singh nagar news) पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है। इसके साथ ही फरार चालक की छानबीन भी जारी है।