देश

Bank Holidays February: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए लिस्ट

Bank Holidays February: अगले महीने फरवरी में महीना केवल 28 दिन का है। इन 28 दिनों में बैंक 14 दिन बंद ((Bank Holidays 2025) रहेंगे। अगर आप अपना बैंक का काम करवाना चाहते हैं तो आपको बेहद ध्यान देने की जरूरत है। भारतीय रिजर्व बैंक देश के बैंकों का नियामक यानी रेगुलेटरी बॉडी है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा फरवरी में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस लिस्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखिरी तक पढ़े। 

फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays February)

फरवरी 2025 (Bank Holidays February 2025) में इस बार कुल मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले अलग-अलग त्योहारों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में वीकली बैंक हॉलिडे की भी जानकारी दी गई है। 

फरवरी में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in February 2025)

  • 3 फरवरी को सोमवार के दिन सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 11 फरवरी को मंगलवार के दिन थाई पूसाम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 12 फरवरी को बुधवार के दिन श्री रविदास जयंती के मौके पर शिमला के बैंक बंद रहेंगे। 
  • 15 फरवरी को शनिवार के दिन लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 19 फरवरी को बुधवार के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर में बेलापुर, मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेंगे। 
  • 20 फरवरी को गुरुवार के दिन स्टेट डे के दिन आइजोल और ईटानगर के बैंक बंद रहेंगे। 
  • 26 फरवरी को बुधवार के दिन महाशिवरात्रि के पर्व के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद होंगे। 
  • 28 फरवरी को शुक्रवार के दिन लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।  

यह भी पढ़ें: Dehradun Election Result: देहरादून और ऋषिकेश में देर में आएंगे परिणाम

साप्ताहिक अवकाश की सूची

2 फरवरी को बैंकों में रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। 

8 फरवरी और 9 फरवरी को दूसरा शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे है। 

16 फरवरी को रविवार के चलते बैंकों में छुट्टी होगी। 

22 और 23 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *