Bank Vacancy: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाला शानदार मौका, कमाएं लाखों
Bank Vacancy: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 146 पदों (Bank Vacancy) को भरा जाएगा। जिनका पंजीकरण 26 मार्च से शुरू हो चुका है और 15 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएगा।

भर्ती के बारे में अन्य जानकारी (Bank Vacancy)
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 146 पदों को भरा जाएगा।
- इसमें उप रक्षा बैंकिंग सलाहकार का 01 पद है
- प्राइवेट बैंकर रेडियंस प्राइवेट का 03 पद है
- ग्रुप हेड के 04 पद है
- क्षेत्रीय प्रमुख के 17 पद है
- वरिष्ठ संबंध प्रबंधक के 101 पद है
- वेल्थ स्ट्रेटिजेस्ट के 18 पद है
- प्रोडक्ट के प्राइवेट बैंकिंग में 01 पद है
- पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट का भी 01 पद है
Top Government Jobs: सरकारी नौकरी की चाहत? डेडलाइन नजदीक
नौकरी के लिए योग्यता (bank jobs latest)
जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। यह भारतीय ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट और अनुभवी लोगों के लिए है।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
चयन शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और अन्य चयन पद्धति के आधार पर होगा। साक्षात्कार में योग्यता अंक बैंक द्वारा ही तय किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए ₹600 साथ ही लागू कर और भुगतान गेटवे शुल्क है। इसके अलावा SC और ST समेत PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹100 साथ ही लागू कर और भुगतान गेटवे शुल्क है।
Job Update: BHU में नौकरी, इंतजार कैसा? अभी अप्लाई करें!
उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग और अपि आदि के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क उम्मीदवार द्वारा ही वहन किया जाएगा।