Kishore Kunal की वजह से धीरेन्द्र शास्त्री के बैनर पर लिखा गया चोर 420
Kishore Kunal: बिहार (Bihar) के पूर्व आईपीएस अधिकारी, समाजसेवी और महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का आज हृदय गति के रुकने से निधन हो गया है। किशोर कुणाल (Kishore Kunal) ने रिटायर होने के बाद अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया था। महावीर मंदिर यहां से जुड़ने के बाद उन्होंने गरीबों के लिए स्कूल और अस्पताल भी खुलवाएं। साथ ही वह अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य भी थे। आज उनके निधन के बाद पटना का एक किस्सा बहुत वायरल हो रहा है। जब पटना (Patna) में किशोर कुणाल की वजह से लोगों ने बागेश्वर धाम के संस्थापक धीरेंद्र शास्त्री के बैनर पर कई पॉड दी थी।

जब आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बैनर पर पोती गई कालिख (Kishore Kunal Death)
पटना का एक किस्सा महावीर मंदिर से संबंधित है। एक ऐसा किस्सा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। महावीर मंदिर में एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से पूरे पटना में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री(dhirendra shastri) के बैनर पर लोगों ने कालिख पोत दी थी। धीरेंद्र शास्त्री महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान बागेश्वर बाबा के सुरक्षाकर्मियों ने आचार्य किशोर कुणाल को धक्का दे दिया था। इसके बाद पूरे पटना में बागेश्वर बाबा को लेकर माहौल काफी गर्म आ गया था। उनके पोस्ट पर कालिख पोती जाने लगी थी।
यह भी पढ़ें: Manmohan Singh के अंतिम संस्कार में हुआ बवाल, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
क्या हुआ था महावीर मंदिर में?
साल 2023 में के महीने में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पटना में बहुत बड़ा कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में लाखों की भीड़ भी उमड़ी थी। इस दौरान 16 में को धीरेंद्र शास्त्री महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों ने उनके लिए सुरक्षा कवच बनाया हुआ था। इसी समय आचार्य किशोर कुणाल को भी उनके पास नहीं जाने दिया। किशोर कुणाल को सुरक्षाकर्मियों ने धकेल दिया था।

इस घटना के बाद पटना में जगह-जगह पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पोस्ट को फाड़ दिया गया था। धीरेंद्र शास्त्री के पोस्ट पर लगी उनकी तस्वीर पर कालिक पोटकर कर 420 लिखा जाने लगा।