Bhu Kanoon:देहरादून में भू-कानून का उल्लंघन करने वालों पर हुई कड़ी कार्रवाई
Bhu Kanoon: उत्तराखंड के देहरादून में भू-कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है। देहरादून जिला प्रशासन ने भू कानून उल्लंघन के 280 मामलों में कार्रवाई की है। इन सभी मामलों के तहत 200 हेक्टेयर जमीन प्रशासन ने अपने कब्जे में ले ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीएम सवीन बंसल ने सभी एसडीएम को अपने तहसील क्षेत्र में भू-कानून के उल्लंग मामलों में कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए थे।

जब्त की गई 280 हेक्टेयर जमीन (Bhu Kanoon)
इस मामले के तहत 200 हेक्टेयर जमीन जब्त की गई है। बाहरी लोगों की ओर से बिना अनुमति ढाई सौ वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीदने के साथ ही तय भू-उपयोग का उल्लंघन किए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। देहरादून में ऐसे 280 मामलों में 200 हेक्टेयर जमीन सरकार ने जब्त कर ली है।
Dehradun Car Accident: गाड़ी की टक्कर से 30 मीटर दूर गिरे मजदूरों की मौत
बिना अनुमति खरीदी गई जमीन (Dehradun News)
डीएम सवीन बंसल (Bhu Kanoon) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ज्यादातर मामलों में बिना अनुमति के ढाई सौ वर्ग मीटर से अधिक जमीन ली गई। इस जमीन पर फ्लैट, होम स्टे और फार्म हाउस तक बना दिए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, कृषि भूमि खरीदकर इनका व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल तक किया जा रहा था।
Dehradun Accident: मजदूरों को कुचलकर भागने वाला था कार चालक
पूरे जिले में भू-कानून (Uttarakhand Bhu Kanoon) के अब तक कुल 393 मामले सामने आ गए हैं। जिसमें से 280 पर कार्रवाई कर दी गई है। जिन मामलों में कार्रवाई की गई है, उनमें सबसे ज्यादा विकास नगर क्षेत्र में 107.12 हेक्टेयर, देहरादून सदर तहसील 68.84, ऋषिकेश तहसील में 21.89 और डोईवाला तहसील में 2.82 हेक्टेयर जमीन शामिल है।