राजनीति

Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने की भविष्यवाणी! कहा- राहुल बनेंगे पीएम

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गरमा गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कसली है और मैदान में आ चुके हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के विभिन्न जिलों में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद है। आज तेजस्वी यादव ने नवादा में बिहार के लोगों से आवाहन किया है और भविष्यवाणी की है कि अगले लोकसभा चुनाव में वह राहुल गांधी (rahul gandhi) को प्रधानमंत्री बनाएं।

क्या बोले तेजस्वी यादव? (Bihar Elections 2025)

नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भविष्यवाणी की है कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (nitish yadav) में बिहार के एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंक दें। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार SIR और वोट चोरी पर सड़क से संसद तक घमासान

मुख्यमंत्री नीतीश यादव पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पास नए बिहार (tejashwi yadav) के लिए नया नजरिया है। उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में है और उनसे अब बिहार नहीं संभाल रहा है। उनकी सरकार नकलची बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई व्यवस्था और जवाबदेही की जरूरत से बेखबर रही है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Tourism: शांति चाहिए तो ऋषिकेश के ये कोने देखो

वोटर यात्रा का मैप (Bihar Election News)

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी (bihar news) से होते हुए 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ संपन्न हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *