Bihar Politics: बीजेपी नेता ने मुसलमानों पर दिया विवादित बयान, माहौल हुआ गर्म
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हिंदू मुस्लिम की सियासत शुरू हो गई है। आज सोमवार सुबह भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने होली पर मुसलमान को घर में ही रहने की सलाह दी है। इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को पढ़ रहा है। मुस्लिम समाज (Bihar Politics) के लिए रमजान के दौरान रोजा बेहद खास होता है। इसी बात पर भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर ने मुसलमान को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है।

हरीभूषण ठाकुर को तेजस्वी यादव ने दिया उल्टा जवाब
भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर (haribhushan thakur bjp) ने मुसलमान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। इसके बाद अब सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए कहा, “ यह बचौल कौन है? उसके बाप का राज है क्या?
गुस्से में दिखे तेजस्वी यादव (Bihar Politics)
होली को लेकर मुसलमानों को भाजपा विधायक द्वारा दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव (tejaswi yadav) काफी गुस्से में दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ये बचौल कौन है? उनके बाप का राज है क्या? भाजपा नेता के इस बयान पर तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कहा कि कहां है बिहार के मुख्यमंत्री, अचेत अवस्था में है क्या? तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं जब अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आवाज उठाती है तो मुख्यमंत्री जी उन्हें डांट देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचौल को बुलाकर दांतों की हिम्मत है क्या? पता नहीं कहां गायब है?
भाजपा विधायक के बयान पर हुआ घमासान
भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर (haribhushan thakur on muslims) ने कहा है कि, “ होली के दिन मुसलमान घर से बाहर न निकले और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें। ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दाश्त कर सके। बचौल ने कहा कि, “ जमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार ही आती है। होली रंग अबीर और उत्साह उमंग का त्यौहार है। मुसलमान भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं, इसलिए वह घर पर ही रहे।”