Bollywood: फिल्म एक्ट्रेस के बेटे का मर्डर, दोस्तों के बयान से पुलिस हैरान
Bollywood: क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो जैसे टीवी सीरियल में अभिनय कर चुंकि एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या हो गई है। एक्ट्रेस के बेटे का शब्द बीते दिन नाले में संदिग्ध हालत में मिला था। इस घटना के बाद बरेली के बीसलपुर रोड में परिजनों और गांव वालों के साथ सपना सिंह ने बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया। अब इस मामले में सागर के दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आइए आगे जानते हैं की पूरा मामला क्या है।
पुलिस ने किया दो दोस्तों को गिरफ्तार
मृतक सागर के दो दोस्तों अनुज और सनी(Bollywood) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कदम कब उठाया जब सपना सिंह और उसके परिजन 90 मिनट से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
यह भी पढ़ें : Gita Jayanti: जीवन बदल देंगे श्रीमद् भगवत गीता के ये 10 प्रेरक विचार
कैसे हुई मौत? (Bollywood)
सागर की मौत जहर या नशीली दावों के ओवरडोज से हो सकती है। रिपोर्ट से मौत के सही कारण की पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन जहर या नशीली दावों के ओवरडोज के संकेत मिले हैं।
दोस्तों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मृतक सागर के दोस्तों ने कहा कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था। ओवरडोज की वजह से सागर बेहोश हो गया। दोस्त डर गए और सागर को खेत में छोड़कर भाग गए। ननिहाल में रह रहे बेटे की संदिग्ध हालात में मौत से बदहवास अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटीं। विरोध में शव बीसलपुर रोड पर रखकर ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सीओ फरीदपुर के समझाने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में बेटे के दोस्तों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।