BSF Jobs 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती जारी
BSF Jobs 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अगर आप भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2025 है।
भर्ती के लिए योग्यता (BSF Jobs 2025)
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इससे ज़्यादा उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभ्यर्थी ने संबंधित खेल में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो। साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा ना हो। आरक्षण वर्ग से आने वाले लोगों को छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी की घटना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी को कभी भी हो सकता है जान का खतरा
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार से फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 (BSF Jobs 2025) एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर करंट रिक्रूटमेंट ओपनिंग में जाएं और भर्ती से संबंधित अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरे और पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करके अन्य जानकारी भी भरे और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- आखिर में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- आवेदन के साथ ही जनरल और ओबीसी वर्ग को 159 रुपए फीस जमा करनी होगी।
- आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी को कोई भी शुल्क जमा नहीं करना है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: आखिर क्यों देहरादून में ड्रोन से होगी पानी की बौछार?
इस तरह होगा सिलेक्शन (BSF Jobs 2025 News)
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट डीटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन सबको पास करके फाइनलिस्ट तैयार की जाएगी।