CAT Exam Tips: एग्जाम से पहले भूलकर भी न करें ये चार गलतियां
CAT Exam Tips: कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा नजदीक हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए दबाव भी बढ़ जाता है। कई महीनों की मेहनत और मॉक टेस्ट के बाद भी आखिर के कुछ हफ्तों में छोटी सी गलती भी परीक्षा के रिजल्ट को प्रभावित कर सकती है। अब अपने आप को तनाव में डालने की जगह रणनीति और मानसिक संतुलन बनाए रखें। आईए जानते हैं कि अभ्यर्थी आखिर ऐसी कौन सी गलतियां दोहराते हैं जिसकी वजह से वह विफल हो जाते हैं।
रिवीजन को नजरअंदाज करना (CAT Exam Tips)
आखिरी समय में कई कैंडीडेट्स ऐसे होते हैं जो नए टॉपिक सीखने में लग जाते हैं। ऐसे में पुराना पड़ा हुआ रिवीजन करना वह भूल जाते हैं। जो सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है। यह बहुत जरूरी है कि आप अपने नोट्स को रोज 20 से 30 मिनट दोहराएं। नई चीज़ सीखने से पहले पुरानी सीखी हुई चीजों को अच्छे से याद कर लें।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Elections: वार्ड सदस्य पदों पर दावेदारों के संतुलन में दिक्कत
मॉक टेस्ट के कम स्कोर से घबराहट
यह जानना बेहद जरूरी है कि हर मॉक टेस्ट (cat exam study tips) का पैटर्न अलग होता है। स्कोर का उतार-चढ़ाव सामान्य बात है। लेकिन, कई उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो घबरा जाते हैं और अपनी रणनीति बार-बार बदलते रहते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अंकों पर नहीं बल्कि अपनी निरंतरता पर ज्यादा ध्यान दें।
पढ़ने की आदत छोड़ने जाना (CAT Exam Preparation)
एग्जाम से पहले कुछ अभ्यर्थी ओवर (cat exam tips and tricks) कॉन्फिडेंस के कारण पढ़ने की आदत छोड़ने लगते हैं। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी ना करें रोज अपना पढ़ा हुआ रिवीजन करें और समरी तैयार रखें। इससे समझने और जवाब देने की क्षमता भी बेहतर रहती है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: राज्य में दो दिन इन जिलों में गरजेंगे बादल
डीआईएलआर क्षेत्र से डरना
कैट परीक्षा में डीआईएलआर हमेशा से चुनौतीपूर्ण और डराने (cat exam 2025) वाला है। कई छात्र इतना डर जाते हैं कि वह इसमें गलती कर बैठते हैं और कुछ इसे मिस कर देते हैं। हर दिन 1 से 3 डीआईएलआर टेस्ट की प्रैक्टिस जरूर करें। परीक्षा से पहले दो-तीन मिनट में सभी सेट स्कैन करें और तय करें कि कौन से प्रश्न आपके लिए सही है।

