Chakrata Accident: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दो लोगों की हुई तत्काल मौत
Chakrata Accident: उत्तराखंड में आज दिल दहला देने वाली घटना घटी है। सुबह चकराता प्रखंड (Chakrata Accident) से जुड़े लोखंडी- बुधेर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिस वजह से गाड़ी में सवार दो स्थानीय युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा गाड़ी में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार राजकीय अस्पताल चकराता में किया जा रहा है। सभी ग्राम लेबरा-लोहारी तहसील चकराता निवासी है।
एक ही गांव के थे सभी लोग (Chakrata Accident)
गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम लेबरा-लोहारी तहसील चकराता निवासी है। घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चकराता से हायर सेंटर विकास नगर और देहरादून के लिए रेफर किया गया।
Bhu Kanoon: देहरादून में भू-कानून का उल्लंघन करने वालों पर हुई कड़ी कार्रवाई
गाड़ी में सवार गुड्डू और प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया था। घायलों में गजेंद्र और सुमित शामिल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है।
होली मनाकर लौट रहे थे घर (Chakrata Car Accident)
यह हादसा तब हुआ जब सब होली मना कर घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही चकराता से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई थी।
Dehradun Accident: मजदूरों को कुचलकर भागने वाला था कार चालक
गाड़ी में चार यात्री सवार थे। एसडीआरएफ (sdrf) टीम ने तत्काल रूप से घटा स्तर पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। रेस्क्यू टीम ने दो घायलों को खाई से बाहर निकाला था।