Chamoli Fire: आग में झुलसे दादी-पोता, हुई दर्दनाक मौत; हैरान कर देगी वजह
Chamoli Fire: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli News Today) में दर्दनाक घटना हुई है। यहां पातला गांव में एक मकान में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिस वजह से मकान में आग लग गई। मकान की ऊपरी मंजिल में सो रहे दादी और पोते की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। दिनेश गढ़िया अपने परिवार के साथ सो रहा था। इस दौरान घर के ऊपरी सतह पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

देर रात हुआ बड़ा हादसा (Chamoli Fire)
दिनेश गढ़िया अपने परिवार के साथ सो रहा था जिस दौरान घर के ऊपरी सतह पर शॉर्ट सर्किट (chamoli fire news) हो गया। जिस वजह से आग लग गई और उनकी मां हरना देवी उम्र 80 और पुत्र अंकित उम्र 10 (grandmother- grandson death) की मौत हो गई। मकान के निचले सतह पर दिनेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ सो रहे थे। यह घटना रात के 10 से 11:00 बजे के आसपास बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है।
Dehradun News: पुलिस ने विकासनगर में तीन क्विंटल मिलावटी पनीर किया जब्त
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (Chamoli News)
घटना की सूचना (uttarakhand news) मिलते ही तहसील प्रशासन और चौकी ग्वालदम से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनके द्वारा तत्काल एएसआई भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र बुटोला, एसआई सुधा बिष्ट को मौके पर तत्काल भेजा गया।
Haridwar News: ‘कूड़ा फेंकना मना है’ बोर्ड के सामने ही पड़ा कूड़े का ढेर
बचाव के लिए डीडीआरएफ, एसएसबी और गरुड़ जिला बागेश्वर से फायर सर्विसेज की टीमों को भेजा गया। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सब का पंचनामा हुआ और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।