Chamoli News: कार में जली हालत में मिला महिला का शव, मची सनसनी
Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली के ज्योर्तिमठ सुभाष मार्ग पर एक कार में आग लग गई। कार में जली हालत में महिला (chamoli car burnt) का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले की गहनता से जांच (car burnt in chamoli) के लिए पुलिस की ओर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के भविष्य बद्री रोड पर रविवार सुबह ग्रामीणों को सड़क किनारे एक जली हुई कर दिखाई दी।
कार के अंदर मौजूद था कंकाल (chamoli news)
ग्रामीणों की ओर से जब गाड़ी को पास आकर देखा तो गाड़ी के अंदर कंकाल मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जला हुआ कंकाल किसी महिला का है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा महिला की पहचान की भी कोशिश की जा रही है। पुलिस सूत्रों की बात माने तो गाड़ी चलाने वाला सेक्स मौके से फरार चल रहा है।
बाइक खाई में गिरी, सैनिक अकादमी की मौत
बीते दिन भी चमोली में एक दर्दनाक घटना हुई है। जिसमें बाइक सवार सैनिक (Chamoli News) की मृत्यु हो गई और पत्नी घायल है। बाइक खाई में गिरने से एक सैन्य कर्मी की मौत हो गई है। जबकि पत्नी घायल है। नैल कुलसारी से बुआ को भिटोली देने दोनों थराली गांव जा रहे थे। की शादी हुई थी।
Nainital Forest Fire: हाईवे से सटी पहाड़ी पर लगी आग, मची अफरातफरी
कोटडीप के पास हुआ हादसा (jyotirmath news)
तहसील के कोटडीप के पास एक बाइक और नियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसकी वजह से सैनिक अकादमी की मौत हो गई है और पत्नी घायल है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। दरअसल दोनों अपनी बुआ को भिटोली देने उसके गांव थराली जा रहे थे। दोनों की शादी 10 महीने पहले हुई थी और सैनिक गर्मी दीपक जोशी को तीन दिन बाद ड्यूटी पर जाना था।
Dehradun: मियांवाला का नाम नहीं बदलेगा, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नैल कुलसारी निवासी दीपक जोशी पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के गांव जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां दीपक को अमृत घोषित कर दिया गया। उसकी घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दीपक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Haridwar News: गुरुकुल कांगड़ी के छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी