Champawat: वन विभाग ने आखिर क्यों अज्ञात बारातियों पर लगाया आरोप?
Champawat: शादी से पहले बारातियों ने कुछ ऐसा काम कर दिए कि वन विभाग को सख्त एक्शन लेना पड़ गया है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में जंगल में आग लगाने के मामले पर विभाग की ओर से बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच में जुटी हुई है।
शनिवार को जंगल में लगी आग (uttarakhand forest fire)
चंपावत और अल्मोड़ा जिला स्थित द्वाराहाट (Champawat) में जंगल में शनिवार को आग लगने पर अज्ञात बारातियों और अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Champawat वन विभाग ने दी यह जानकारी
चंपावत में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 अप्रैल (Champawat News) को कांडा गांव से बारात पैदल जाते हुए सल्ली-कुकड़ौनी गांव गई थी। वर-वधु पक्ष पौधारोपण अभियान के लिए वन आरक्षी बलवंत भंडारी दुल्हन के घर विवाह स्थल की तरफ जा रहे थे।
Haridwar Crime: बुजुर्ग पिता को बेटे को डाटना पड़ा भारी, बेटे ने उठाया बड़ा कदम
वन विभाग ने देखा जंगल में लगी थी आग
वन आरक्षी बलवंत भंडारी ने देखा कि वन क्षेत्र में आग लगी हुई है। इसके बाद उन्होंने चंपावत के रेंजर को घटा से अवगत कराया। डीएफओ नवीन चंद्र ने बताया की बारात बना अग्नि प्रभावित जंगल से होकर गुजरी थी। ऐसा हो सकता है कि बारातियों की लापरवाही से जंगल में आग लगी है।
Rishikesh Nagar Nigam: कब हटेगा कूड़े का पहाड़? रविवार को लगी थी आग
अज्ञात बारातियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
अज्ञात बारातियों (case against barati in champawat) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले भी जंगल में आग लगाने पर 24 अप्रैल को तिलौन ने चंपावत निवासी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।