Char Dham Yatra: पहाड़ों में गाड़ी चलाने के लिए देना होगा एग्जाम
Char Dham Yatra: उत्तराखंड (uttarakhand news) में वाहन चालकों के लिए एक बड़ा नियम आने वाला है। राज्य में पहली बार चारधाम यात्रा पर आने वाले अन्य राज्यों के कमर्शियल वाहन चालकों को पहाड़ चढ़ने से पहले वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद ही उन्हें पहाड़ों (Char Dham Yatra) में वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी।

पहले परीक्षा नहीं थी जरूरी (Char Dham Yatra)
पहले अन्य राज्यों से आने वाले कमर्शियल वाहन चालकों को हिल एंडोर्समेंट यानी पर्वतीय मार्ग पर वाहन चलाने की अनुमति के लिए परीक्षा देनी नहीं पड़ती थी। वह केवल ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने के बाद हिल एंडोर्समेंट कर रहे थे। जिसमें अनुभवहीन चालक भी चारधाम यात्रा में वहां चला रहे थे। यह काफी असुरक्षित माना गया।
PM Modi को अखिलेश यादव ने क्यों कहा- इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार
वाहनों को दिया जाता है ग्रीन कार्ड (Char Dham Yatra Packages)
राज्य में चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2025) के दौरान बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहनों का संचालन होता है। यात्रा पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों को ग्रीन कार्ड दिया जाता है। ग्रीन कार्ड देने से पहले वाहनों की फिटनेस और उसके कागजात देखे जाते हैं। अगर यह सभी जानकारी सही होती है तब ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है।
Haridwar Crime: नींद पूरी न होने की वजह से मां ने जुड़वा बच्चियों को मारा
अब वाहन चलाने के लिए देनी होगी परीक्षा
चारधाम यात्रा में पिछले वर्ष भीषण सड़क हादसे (uttarakhand road accidents) हुए हैं। ऐसे में जिन चालकों ने नियम अनुसार अपने लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट नहीं कराया था। उन्हें वहां ऑन के दुर्घटना बीमा का भुगतान नहीं हो पाया था। साथ ही ऐसे अनुभवहीन चालकों के वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। इस बात का ध्यान रखते हुए इस साल से हिल एंडोर्समेंट के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया अब और ज्यादा सख्त हो गई है। चारधाम यात्रा में राज्य से बाहर के आने वाले कमर्शियल वाहन चालकों को परीक्षा देनी होगी।