उत्तराखंड

Chardham Yatra 2025: देश के सबसे ऊँचे स्थान पर शुरू हुई फास्टैग सुविधा

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत बद्रीनाथ की ओर से किए जाने वाले एक पर्यटक शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। इसके लिए धाम में नगर पंचायत की ओर से फास्टैग की सुविधा का गुरुवार से शुभारंभ कर दिया गया है।

बद्रीनाथ धाम में फास्टैग सुविधा शुरू (Chardham Yatra 2025)

बद्रीनाथ धाम (badrinath dham fastag service) में फास्टैग की सुविधा का शुभारंभ जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्री वाहनों से एक पर्यटक शुल्क लिया जाता है। इसे वर्तमान समय में नगद और क्यूआर कोड से संचालित किया जा रहा था। जिस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। इस समस्या का समाधान अब एक पर्यटक शुल्क के भुगतान के लिए फास्टैग सुविधा का संचालन शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: सरकार द्वारा करवाया जा रहा खनन- मातृ सदन हरिद्वार

क्या होता है एक पर्यटक शुल्क?

नगर पंचायत बद्रीनाथ (badrinath dham) के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में गजट नोटिफिकेशन के बाद से धाम में आने वाले वाहनों से एक पर्यटक शुल्क लिया जाता है। इस शुल्क के तहत 4 व्हीलर वाहन से, 60 टेंपो ट्रैवलर या मिनी बस से 100 और बस से 120 व हेलीकॉप्टर से ₹1000 की धनराशि एक ही बारी में दी जाती है। इन पैसों से धाम में पर्यटन विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, विकास कार्य और चारधाम यात्रा के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, बैरियर संचालन और पर्यटन महोत्सव के आयोजन आदि में पैसे खर्च किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Nainital: पर्यटक ने की हद पार किया घुघूती पक्षी का शिकार

यात्रियों की परेशानी हुई खत्म (Chardham Yatra 2025 News)

बद्रीनाथ धाम की यात्रा में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण पर्यटक (chardham yatra latest news) शुल्क के भुगतान के लिए तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए नगर पंचायत की ओर से योजना बनाकर पार्क प्लस कंपनी के तकनीकी सहयोग से देश के सबसे ऊंचे स्थान पर फास्टैग सुविधा का संचालन शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *