मनोरंजन

Chhaava Box Office Collection: सिनेमाघरों में छाई छावा

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल (vicky kaushal) की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है। छावा ने पहले ही हफ्ते में अपनी मूवी का बजट वसूल लिया है। मूवी भारत समेत विदेशों में भी खटाखट नोट छाप रही है।

वेलेंटाइन डे के दिन हुई थी रिलीज (chhaava movie)

मूवी 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिस्टोरिकल ड्रामा छावा को लेकर महीनों पहले से ही धमाल मचा हुआ था। फिल्म मराठा साम्राज्य के महान शासकों में से एक छत्रपति संभाजी (chatrapati shivaji)महाराज पर आधारित है। मूवी की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई है कि सिनेमाघर हाउसफुल हो गए हैं और यह क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: राज्य को जल्द मिलेंगे चार नए शहर

विदेशों में छाई छावा (chhaava movie box office collection)

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शॉकिंग (chhaava tickets) है। फिल्म ने पहले ही दिन हाफ सेंचुरी मार दी थी। मूवी वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी और अब पहले हफ्ते में इसने एक और रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। छावा ने 6 दिन में 270 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया था और अब सातवें दिन भी इसके खटाखट कमाई की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News Today: देवर-भाभी ने गंगा में लगाई छलांग

मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection chhaava)

पहला दिन – 31 करोड़

दूसरा दिन – 37 करोड़

तीसरा दिन – 48.7 करोड़

चौथा दिन – 24 करोड़

पांचवां दिन – 25.25 करोड़

छठा दिन – 32 करोड़

सातवां दिन – 22 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)

मूवी की स्टार कास्ट (chhaava star cast)

छावा लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन और मैडॉक के बैनर तले बनी है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया है, इसके अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्त और विनीत कुमार सिंह की भी अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *