देहरादूनधार्मिक

Chhath Pooja 2025: पहाड़ से लेकर मैदान तक दिखी छठ पूजा की धूम

Chhath Pooja 2025: छठ महापर्व के तीसरे दिन उत्तराखंड में अनोखी छठ पूजा देखने को मिली। मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि पहाड़ों में भी लोगों ने छठ पूजा की। राज्य की राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश से लेकर कुमाऊं में भी छठ पूजा पूरे उल्लास के साथ बनाई गई। एक दिन पहले सभी बिहारवासियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया था।

36 घंटे बाद आज खोल व्रत (Chhath Pooja 2025)

आज सभी व्रत रखने वालों ने छठ घाटों पर जाकर पानी के बहते स्रोतों में खड़े हुए और सूर्य देवता को सायंकालीन में अर्ध्य दिया। इस दौरान पहाड़ से लेकर मैदान तक के घाटों पर भीड़ देखने को मिली। सनातन धर्म में छठ पूजा में अस्त होते सूर्य की भी पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है।

यह भी पढ़ें: Rudrapur News: कबूतर देखना पड़ा भारी! पड़े लाठी-डंडे, जानिए पूरा मामला

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सूर्यास्त के बाद खरना करने का विधान है। आज छठ घाटों की ओर ज्यादा समय श्रद्धालुओं ने अपने पारंपरिक गीत गाए। कल यानी मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सूर्य उपासना का यह पर्व संपन्न हो जाएगा।

देहरादून में जारी हुआ यातायात प्लान (Chhath Pooja 2025 )

छठ महापर्व पर पुलिस ने भगदड़ की आशंका को देखते हुए यातायात प्लान जारी किया था। साथ जगह नहीं पार्किंग बनाई गई। छठ पूजा के दौरान घाटों पर डीजे और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई। घाटों पर भगदड़ होने की आशंका के कारण ऐसे निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा यातायात प्लान भी जारी किया गया। साथ ही घाटों पर जाने के लिए पार्किंग भी तय की गई।

यह भी पढ़ें: Rishikesh: अजेंद्र हत्याकांड में नया मोड़! मृतक के पिता ने किया बड़ा खुलासा

अगर पूजा के दौरान वाहन गलत पार्किग में खड़ा किया तो पुलिस ₹1200 का चालान काट सकती है। साथ ही वाहन को तो भी किया जा सकता है। इसके लिए पार्किंग में दो क्रेन भी तैनात की गई। आज 27 अक्टूबर और कल 28 अक्टूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर भी अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *