दुनियाहेल्थ

Children Health Tips: क्रीम बिस्किट खाने से मर सकता है आपका बच्चा

Children Health Tips: आजकल के बच्चे सादा बिस्किट खाने से साफ इनकार कर देते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा अलग-अलग फ्लेवर के क्रीम वाले बिस्किट खाने पसंद होते हैं। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए उन्हें क्रीम वाले बिस्किट खिलाते हैं। लेकिन, अब आपको सावधान होना पड़ेगा क्योंकि इन क्रीम वाले बिस्किट में नकली रंग, फ्लेवर और सबसे ज्यादा खराब क्वालिटी की क्रीम मिलाई जाती है। इनमें ऐसा नशा होता है कि बच्चों को उनकी लत लग जाती है। आगे पड़ी है कि यह बिस्किट कितने ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।

क्रीम वाले बिस्कुट की सच्चाई (Children Health Tips)

विशेषज्ञों का मानना है कि इन बिस्किट में दूध मलाई नहीं बल्कि प्रोसैस्ड क्रीम मिलाई जाती है। जिसे हाइड्रोजनरेटेड ऑइल, आर्टिफिशियल रंगों, हाई शुगर और सिंथेटिक (health tips) रंग से तैयार किया जाता है। अगर बच्चे इनका ज्यादा सेवन करते हैं तो उन्हें खतरनाक बीमारियां हो सकती है।

बिस्किट खाने से होने वाली बीमारियां

क्रीम वाले बिस्किट (cream biscuit side effects) में शुगर, फैट और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। इन्हें खाने से तेजी से वजन बढ़ता है। इसके अलावा हाई ब्लड शुगर की समस्या भी हो सकती है। साथ ही इन्हें खाने से बेड कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है। इतना ही नहीं छोटे बच्चों को तो उनकी लत लग सकती है। इसके अलावा ज्यादा मीठा खाने से हाइपरएक्टिविटी और इन्सुलिन रेजिस्टेंस या अचानक से इंश्योरेंस बढ़ाने की समस्या भी हो जाती है।

एलर्जी की समस्या ट्रिगर (Children Health Tips)

क्रीम वाले चॉकलेट बिस्किट या फिर फ्लेवर बिस्किट में दूध, ग्लूटेन, सोया, नट्स और आर्टिफिशियल रंग और फ्लेवर का इस्तेमाल होता है। इन सब की वजह से एलर्जी की समस्या भी ट्रिगर हो सकती है। फ्लेवर (cream biscuit health problems) के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है और हानिकारक रंगों और स्वाद का इस्तेमाल किया जाता है।

इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए है। अपनी सेहत से संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले। वार्ता 360 किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *