उत्तराखंडऋषिकेश

Rishikesh में Chlorine Gas लीक से हड़कंप, बड़ा हादसा होते-होते टला!

Rishikesh: ऋषिकेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।  ऋषिकेश के STP प्लांट में अचानक क्लोरीन का रिसाव होने लगा, जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। प्लांट में मौजूद लोग बाहर आने लगे और आसपास चल रहे लोग भी डर के कारण एक जगह ही रुक गए। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद हालात पर काबू पा लिया गया। यह हादसा लक्कड़घाट स्थित 26MLD, STP में हुआ। 

रेस्क्यू टीमों ने तुरंत लिया एक्शन (Rishikesh)

गैस लीकेज की सूचना मिलने के बाद बाद इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ऐसडीआरऐफ के साथ ही वाहिनी मुख्यालय से  सीबीआरएन रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गई। घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था। मौके पर मौजूद फायर सर्विस, SDRF और प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस रिसाव पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लीक सिलेंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया। 

यह भी पढ़ें: CM Dhami का बड़ा कदम, मदरसों की जांच के साथ फंडिंग पर नजर!

कितनी खतरनाक है क्लोरीन गैस?

क्लोरीन गैस बेहद खतरनाक होती है। यह एक तरह से जहर का काम करती है। अगर इसकी हवा में मात्रा अधिक हो जाए, तो सांस लेने में लोगों को दिक्कत होने लगती है। इसके साथ ही शरीर की त्वचा को भी यह भारी नुकसान पहुंचा देती है। जानकार मानते हैं कि इसके लगातार संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति 30 मिनट तक इस गैस के संपर्क में रहता है, तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *