CM Dhami ने सदन में दिया बड़ा बयान, पूर्व विधायक दे ध्यान
CM Dhami: राज्य में पूर्व विधायकों और समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों की अंत्येष्टि अब राजकीय सम्मान से की जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्र के दौरान सदन में यह घोषणा की है। सदन की कार्यवाही के दौरान बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और पूर्व विधायक चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि दी।
इस वजह से हुई घोषणा (cm dhami)
दरअसल ,बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि ज्वालापुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले की अंत्येष्टि में वह शामिल हुए थे। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि चंद्रशेखर ने पूरी उम्र समाज सेवा में लगाई थी और उनका अंतिम संस्कार राज्य के सम्मान के साथ होना चाहिए था।उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस संबंध में सदन में ही घोषणा की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया बयान (uttarakhand vidhan sabha)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद कि इस बार पर ध्यान देते हुए सदन में बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल ही में राज्य के कलाकार घन्ना भाई के योगदान को देखते हुए उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ हुई थी। उन्होंने सदन से घोषणा की है कि सभी पूर्व विधायक और समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों के अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से की जाएगी।
बजट सत्र हंगामा की भेंट चढ़ा
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को बुरी तरह से घेर लिया है। सदन में नियम 58 के तहत स्मार्ट मीटर पर चर्चा देर रात तक जारी रही। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन हो रहे हैं। स्मार्ट मीटर में 1500 करोड़ खर्च हो रहा है।
यशपाल आर्य ने दिया बड़ा बयान (yashpal arya)
नेता प्रतिपक्ष (uttarakhand congress)यशपाल आर्य ने कहा केंद्र सरकार राज्यों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मजबूर कर रही है। आर्य ने कहा कि स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं। सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष के सवालों के जवाब भी दिए।
प्रेमचंद अग्रवाल ने क्या कहा?
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। देश के सभी राज्यों में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि हिमाचल में 5 लाख के करीब स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उत्तराखंड में भी 15 लाख 87 हजार स्मार्ट मीटर लगेंगे। यह केंद्र पोषित योजना के तहत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Haridwar में पकड़ी गई नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रबंधित दवाई
फोन पर मिलेगी स्मार्ट मीटर से जुड़ी अपडेट (smart bijli meter)
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस योजना को राज्य सरकार (cm dhami) स्वीकार कर रही है। साथ ही बताया कि फोन पर स्मार्ट मीटर से जुड़ी हर अपडेट जनता को मिलेगी। जनता जितनी बिजली का इस्तेमाल करेगी उतना ही पैसा देना पड़ेगा। बिजली चोरी रोकने के लिए ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। साथ ही बताया कि स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड मोड में ही लगाया जा रहा है। पूरे देश में 40 कंपनियों को सूचीबद्ध भी किया गया है। इसके अलावा पूरा कार्य पारदर्शिता के साथ हो रहा है।
18 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र
बजट सत्र (uttarakhand budget session)मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हो गया है। सत्र के संचालन का एजेंडा भी तय कर लिया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट का आकार 1 लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। इसमें सरकार का मुख्य ध्यान महिला ,युवा ,गरीब ,किसान और अवस्थापना विकास पर होगा।