CM Dhami News: अक्टूबर में लगेगा दूरस्थ गांव में कृषि लोन से संबंधित कैंप
CM Dhami News: केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ जनता को मिल पाए इसके लिए लाभार्थियों को तमाम योजनाओं के जरिए लोन देने की प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय लिया गया है। खासकर उन क्षेत्रों में जो दूर दराज है। जहां के लोग लोन योजना का पूरा लाभ उठा सके इसको लेकर अक्टूबर महीने में कैंप लगाया जाएगा।
CM Dhami का फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक ली है। उन्होंने इस बैठक के दौरान कृषि बीमा योजनाओं में बीमा क्लेम की प्रतिक्रियाओं को सरल करने की दिशा में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों में लोन जमा अनुपात बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar News: गंगा की तेज धारा में बहते दिखाई दिए तीन कावड़िया
राज्य में बढ़ना चाहिए अनुपात (CM Dhami news)
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने की दिशा में और ज्यादा ध्यान देना है। वित्तीय वर्ष 2024 में राज्य का ऋण जमा अनुपात 54 फीसदी से बढ़कर 54.26 फीसदी हुआ है। जिसे 60 फीसदी तक ले जाने के लिए और ज्यादा प्रयास किए जाने चाहिए।
अक्टूबर महीने में लगेगा कैंप
पर्वतीय जिलों जैसे टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए की एक ही स्थान पर एक ही दिन में वह लाभ उठा सके। इसके लिए अक्टूबर महीने में सभी जिलों में बड़े स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाए।
यह भी पढ़ें: Radhika Murder Case: जब बेटी को लगी गोली, तब कहां थी राधिका की मां?
राज्य के कुल 6 लाख 10 हजार 636 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ लिया है। इनमें से 67% छोटे और सीमांत किसान शामिल है। इसके अलावा राज्य में 70.23% स्वयं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज है। पिछले 3 सालों में स्वयं सहायता समूह की संख्या में किस समिति की बढ़ोतरी हुई है।