CM Dhami का बड़ा कदम, मदरसों की जांच के साथ फंडिंग पर नजर!
CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने भी इस काम के लिए अपनी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस राज्य में मदरसों का वेरिफिकेशन करेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि मदरसों में अवैध फंडिंग को लेकर भी जांच की जाएगी। इस कार्य के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है।
एक्शन मोड में सीएम धामी (CM Dhami)
प्रदेश में मौजूद मदरसों का वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही मदरसों में अवैध फंडिंग की भी जांच कराई जाएगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे तो नहीं पढ़ रहे हैं। जिससे अनहोनी का खतरा और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: यति नरसिंहानंद: अधिकारियों पर लगाया आरोप, धर्म संसद न होने पर भड़के
डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति
राज्य भर में जांच के लिए जिले में डीएम के अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है। सभी विभाग मिलकर मदरसों की जांच करेंगे। समिति में पुलिस से लेकर सभी विभागों को शामिल किया गया है। समिति और अन्य विभाग एक महीने में मदरसों की जांच की रिपोर्ट कम को सौंप देंगे।
फंडिंग को लेकर खुली पोल
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुरुआती इनपुट्स से पता चला है कि कुछ मदरसे बाहरी स्रोतों से फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं। यह फंडिंग किन स्रोतों से आ रही है और इसका उपयोग कहां किया जा रहा है, यह जानने के लिए पुलिस ने गहरी जांच शुरू की है। मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। मुख्य रूप से उन छात्रों के बारे में जो बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई कर रहे हैं।