देहरादून

CM Dhami: ट्रिपल इंजन की सरकार से राज्य में बढ़ेगी विकास की रफ्तार 

CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में बड़े-बड़े बयान दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से प्रदेश में विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा निकायों में भाजपा प्रत्याशियों के जितने से राज्य सरकार और निकायों में बेहतर तालमेल भी होगा। इसके अलावा देहरादून शहर को ग्रीन सिटी बनाने, अत्याधुनिक सुविधाओं से सूचित करने और अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम बीजेपी जरूर करेगी। 

अग्रवैश्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

पुष्कर सिंह धामी ने ट्रिपल इंजन की सरकार वाला बयान अग्रवैश्य संस्थाओं द्वारा आयोजित एक शाम मुख्यमंत्री के नाम कार्यक्रम में दिया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने वैश्य समाज के सदस्यों से भाजपा के महापौर पद के लिए प्रत्याशी सुमित थपलियाल के लिए वोट की अपील भी की।

यह भी पढ़ें: आदिबद्री मंदिर के कपाट कल मकर संक्रांति पर ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे

वैश्य समाज की करी प्रशंसा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने वैश्य समाज की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने कोरोना, केदारनाथ आपदा समेत हर संकट के समय देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई।  वैश्य समाज ने जहां कम वहां हम की संकल्पना को साकार करने का भी काम किया। 

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर दिया बयान (CM Dhami)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे (dehradun-delhi expressway) का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है। ऐसा होने से देहरादून से दिल्ली की दूरी केवल ढाई घंटे में तय हो जाएगी। ऐसा करने से देहरादून में पर्यटकों की  संख्या डबल हो जाएगी। जिस होटल व पर्यटन कारोबार, व्यापार और अन्य क्षेत्र में लोगों की कमाई बढ़ेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *