बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस
बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के अपमान के मुद्दे पर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बुरी तरह से घेर लिया है। कांग्रेस (Congress) अमित शाह के इस्तीफा की मांग कर रही है। कांग्रेस ने पहले चरण के आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा है कि अपने शीश नेतृत्व के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बावजूद पार्टी अपनी मांगों से पीछे नहीं हटने वाली है। कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। कांग्रेस के प्रमुख नेता, सांसद और प्रदेश अध्यक्ष देश के करीब डेढ़ सौ शहरों में 22 से 23 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंबेडकर की विरासत का स्मरण करने के साथ ही अपमानजनक टिप्पणी के लिए हमेशा के स्थिति की जोरदार मांग करेंगे।
आंबेडकर सम्मान सप्ताह का होगा आयोजन (Congress on Baba Saheb Ambedkar)
कांग्रेस ने अगले एक हफ्ते तक पूरे देश में आंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने की घोषणा की है। 26 दिसंबर को बेलगाम में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी आंबेडकर के अपमान का मुद्दा एजेंट के तौर पर चर्चा में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: संसद धक्का-मुक्की कांड: CBI जांच पर सवाल, आम जनता के लिए कब होगा ऐसा?
बेलगाम में कांग्रेस कार्य समिति की होगी विस्तारित बैठक
पार्टी के कार्यक्रमों का कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को पूरे देश में आंबेडकर सम्मान मोर्चा निकलते हुए कांग्रेस समिति शाह के अस्तित्व की मांग करते हुए जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
बसपा भी करेगी देशव्यापी आंदोलन (BSP Mayawati)
बसपा अध्यक्ष मायावती(Mayawati) ने अपने शब्द वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की है। एक पर उन्होंने लिखा है कि चुकी अभी तक गृहमंत्री ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए अपने बयान को वापस नहीं लिया है इसलिए अपनी इस मांग के समर्थन में बसपा ने 24 दिसंबर को देशभक्त आंदोलन करने का फैसला किया है।