हेल्थ

Covid-19 in India: क्या फिर से भारत में फैल रहा कोरोना?

Covid-19 in India: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कैंडिडेट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। लोगों के बीच सवाल उठने लगा है की क्या कोरोना वायरस ने भारत में दोबारा दस्तक दे दी है? हैरानी वाली बात है कि यह एशिया के कुछ देश जैसे चीन, हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में लगातार बढ़ रहा हैं। भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद डर का माहौल दोबारा बनने लगा है। आगे पढ़ते हैं कि आखिर यह वायरस भारत (Covid-19 in India) में दोबारा कैसे फैल रहा है?

किन देशों में फैल रहा कोरोना? (Covid-19 in India)

एशिया के कई देशों में कोविड के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें चीन, हांगकांग, थाइलैंड और सिंगापुर आदि देश शामिल हैं। हांगकांग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 3 मई तक हांगकांग में कोविड से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है। सिंगापुर में कोरोना के केस में 28% इजाफा हुआ है। मई के पहले सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,200 के पास पहुंच गई है। चीन में कोरोना फिर से कहर बरसा रहा है। 4 मई तक यहां अस्पतालों में कोरोना टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट दोगुने से ज्यादा हो गया है। थाईलैंड में फेस्टिवल के बाद इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं। 

Top 10 Movies: इस हफ्ते आ रही 10 धमाकेदार मूवीज और सीरीज, देखें लिस्ट

भारत में क्या है Covid-19 की स्थिति?

भारत में 2025 के दौरान कोरोना के नए मामले सामने आने (Covid-19 cases in India) लगे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में कोरोना के मामलों में उछाल की कई वजह हो सकती है। कई लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है जिससे इम्यूनिटी कमजोर होने की आशंका बढ़ गई है। दूसरा कारण नए वेरिएंट्स का उभरना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना के नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे उपायों में ढील भी कोविड के मामले बढ़ने की वजह हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *