Covid-19 Update: एक हफ्ते में COVID ने भारत में मचाया तांडव
Covid-19 Update: कोरोना का खतरा दुनिया भर में एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसने ही लहर के प्रकोप से भारत भी नहीं बचा। हांगकांग- और चीन के कई हिस्सों से शुरू हुई कोरोना की यह लहर अब भारत में भी दस्तक दे चुकी है। आज 22 मई तक देश में कुल 257 एक्टिव केस हैं। दुनिया के कई हिस्सों में जिस तरह से संक्रमण के मामलों में तेजी हुई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भारत में भी लोगों को संक्रमण से बचने के लिए उपाय करते रहने की सलाह दी है।
एक हफ्ते में Covid-19 ने मचाया तांडव (Covid-19 Update)
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12 मई से 19 मई के बीच एक हफ्ते में 164 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में कुल सक्रिय मामले 257 हो गए हैं। केरल में सबसे अधिक 95 मामले हैं जो पिछले हफ्ते की तुलना में 69 मामलों की वृद्धि है। इसके बाद तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 मामले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन स्थिति काफी नियंत्रित है।
ओडिशा में ढाई साल बाद आया मामला
देश के सभी राज्यों को कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट किया गया है। आज गुरुवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक ओडिशा में ढाई साल के अंतराल के बाद कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है। फिलहाल मरीजों की हालत स्थिर है।
वायरस का प्रभाव हल्का (corona cases in india)
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि प्रारंभिक आकलन से पता चला है कि वायरस के प्रभाव के मामले ज्यादातर हल्के हैं। महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई है हालांकि उनको पहले से ही गंभीर बीमारी थी। लेकिन, यह इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह मौत कोरोना की वजह से हुई है या गंभीर बीमारी के कारण।