Covid-19 Update: कितने सुरक्षित है Vaccinated लोग? पढ़कर हो जाएंगे हैरान
Covid-19 Update: कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से दुनिया भर में चिंता बढ़ाने लग गए हैं। भारत में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। एशियाई देशों हांगकांग और सिंगापुर से शुरू हुआ संक्रमण भारत-अमेरिका सहित कई अन्य देशों में बढ़ रहा है। साथ ही लोगों की मौत के भी मामले सामने आ रहे हैं। इस बार बढ़ते प्रकोप के लिए भी ओमीक्रॉन (Covid-19 Update) के ही सब-वेरिएंट को जिम्मेदार पाया गया है।
ज्यादा चिंताजनक नहीं वेरिएंट (Covid-19 Update)
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा चिंताजनक नहीं है। लेकिन इनमें कुछ अतिरिक्त म्यूटेशन जरूर देखे गए हैं जो इन्हें आसानी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देकर लोगों में संक्रमण फ़ैलाने के योग्य बना रहे हैं। अब सवाल उठता है कि क्या इसका खतरा उन लोगों को भी हो सकता है जो पहले से वैक्सीन की डोज और बूस्टर शॉट ले चुके हैं?
Covid-19 Cases: कोरोना से डरे नहीं! अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के
तीन टिकें लगवा चुके लोग बच सकेंगे
विशेषज्ञों का कहना है कि तमाम अध्ययन के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे प्रभावी तरीका रहा है। जिससे शरीर में प्रभावी एंटीबॉडी बनती है। ऐसा होने पर संक्रमण के गंभीर जोखिमों से व्यक्ति बच जाता है। टीकाकरण के प्रभाव को बढ़ाने के लिए दो डोज के बाद तीसरा डोज लेने की सलाह दी गई थी। वैक्सीनेशन अभी कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है। जो लोग तीन टीकेँ लगवा चुके हैं, उनमें कोरोना (covid-19 health tips) से बचाव के लिए पर्याप्त एंटीबॉडीज है। हालांकि, समय के साथ इनका प्रभाव कम हो सकता है लेकिन एंटीबॉडीज की मेमोरी सेल्स कोरोना की पहचान करके आपको गंभीर जोखिमों से बचाए रखने में मददगार हैं।
Panchkula Suicide Case: सात लोगों की आत्महत्या का केस देहरादून से जुड़ा
कितने सुरक्षित है वैक्सीनेटिड लोग? (Covid-19 Update India)
विशेषज्ञ का कहना है कि वैक्सीन कोई भी हो Corona या किसी अन्य बीमारी की आपको संक्रमण की स्थिति में गंभीर रोग से बचाने में मदद करती हैं। ऐसा नहीं है कि जिन लोगों ने वैक्सीन ली है उन्हें कभी संक्रमण नहीं होगा। ऐसे लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा जरूर कम हो सकता है। ओमीक्रॉन और इसके सब-वेरिएंट्स के बढ़ते जोखिमों को देखते हुए वैज्ञानिकों ने कई अपडेटेड टीके भी तैयार कर लिए हैं। यह टीके नए वेरिएंट्स को लक्षित करके बनाए गए हैं।