Dehradun Cyber Fraud: खुद को अधिकारी बता कर ठगों ने की लाखों की ठगी
Dehradun Cyber Fraud: देहरादून में खुद को पुलिस अधिकारी बता कर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 13.90 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़ितों को डराया कि आपके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। जिसकी वजह से जल्द ही आपको गिरफ्तार किया जाएगा। यह सब सुनकर पीड़ित घबरा गया और उसने आरोपितों की ओर से दिए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। पूरे मामले में डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: फेसबुक पर धर्म छुपाकर दिया शादी का झांसा
क्या है पूरा मामला? (Dehradun Cyber Fraud)
पीड़ित रमेश चंद्र शर्मा निवासी सालावाला ने पुलिस को जानकारी दी की 4 मार्च को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया था। जिसमें व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया था। ठग ने कहा था कि आपके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हो गई है। इस मामले में आपको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस तरह व्यक्ति को डराते हैं ठग
पीड़ित को और ज्यादा डराने के लिए ठगों ने वीडियो कॉल (dehradun news) की। जिसमें पीछे न्यायालय दिखाया गया था। आरोपीतों ने कहा की गिरफ्तारी से बचने के लिए तत्काल उनके खाते में 15 लाख रुपए ट्रांसफर करो वरना जेल जाओगे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपने खाते से 13 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। उसके बावजूद भी ठग उन्हें समझा कर रकम ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे।
यह भी पढ़ें: Nepal News: धीरेंद्र शास्त्री ने दिया नेपाली युवाओं का साथ
अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज (Dehradun Cyber Fraud News)
जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज नैनवाल ने जानकारी दी है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।