देहरादून

Dehradun Cyber Fraud: महिला प्रोफेसर के हुई लाखों की ठगी, सब हैरान

Dehradun Cyber Fraud: साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर एक निजी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्टिंग का डर दिखाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी है। हैरानी वाली बात यह है कि महिला प्रोफेसर होकर भी वह इस जाल में फंस गई। जबकि सरकार द्वारा लोगों को हर बार किसी व्यक्ति को फोन करने पर एक सूचना के जरिए सतर्क किया जा रहा है। इसके बावजूद भी ऐसी घटना होना बहुत बड़ी बात है। महिला प्रोफेसर की शिकायत (Dehradun News) के आधार पर साइबर पुलिस थाने में जांच होने के बाद इस मामले में थाना कैंट में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

महिला के आधार कार्ड की संदिग्ध गतिविधि

महिला प्रोफेसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि जनवरी 2025 में पीड़िता के पास एक कॉल आया और फोनकर्ता ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और अपना कार्ड भी दिखाया। इसके बाद व्यक्ति ने पीड़िता को कहा कि उनके आधार कार्ड का संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ है। इस आधार कार्ड के जरिए कई सिम कार्ड भी  इस्तेमाल हो रहे है। 

एक बारी को समझ गई थी पीड़िता (Dehradun Cyber Fraud)

फोनकर्ता ने जब यह सब बात कही तो पीड़िता ने यह सब सुनकर इसे  धोखाधड़ी मानते हुए फोन काट दिया। लेकिन पीड़िता को बार-बार फोन किया गया। उसके बाद एक महिला ने पीड़िता को वीडियो कॉल किया और पीड़िता का आधार कार्ड और उनके नाम का एक नोटिस भी दिखाया गया। इसके बाद पीड़िता घबरा गई। 

Aaj Ka Rashifal: जानिए किस राशि के जातकों का होगा लाभ और नुकसान

थाना कैंट प्रभारी ने दिया बयान

महिला प्रोफेसर (Dehradun Latest News) की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। साथ ही पुलिस द्वारा जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई है। उन खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। 

Uttarakhand Fraud: विदेश में बैठी युवती से कैफे के नाम पर ठगे 14 लाख रुपए

बड़े घोटाले से जोड़ रहे नाम

महिला ने बताया कि उनका नाम एक बड़े घोटाले (Dehradun Cyber Fraud With Professor) में जुड़ रहा है। इसके बाद पीड़िता को कुछ घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया गया। लगातार 3 महीने तक पीड़िता को वीडियो कॉल करते हुए तमाम तरह की पूछताछ भी की गई। उसके बाद पीड़िता से कुछ रकम मांगी गई जिसमें कुल 7 किस्तों में 18 लाख 11 हजार रुपए पीड़िता ने ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता को कहा गया कि कैश खत्म होने के बाद रकम वापस मिल जाएगी। उसके बाद जब पीड़िता ने फोन किया तो किसी से संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *