Dehradun Dry Day: चार दिन तक नहीं नसीब होगी शराब, यह है तारीखें
Dehradun Dry Day: मतदान, मतगणना और गणतंत्र दिवस की वजह से देहरादून में शराब की दुकानों के साथ-साथ बार,डिस्टिलरी और बाटलिंग प्लांट बंद रहेंगे। यह आदेश जिला अधिकारी सविन बंसल ने जारी किया है। आगे पढ़ते हैं वह तारीखें जब देहरादून में शराब से संबंधित प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा।

डीएम ने जारी किए आदेश (Dehradun Dry Day)
जिलाधिकारी (DM Savin Bansal) के आदेश के अनुसार शराब से संबंधित प्रतिष्ठान नगर निकाय चुनाव के मतदान की तिथि यानी 23 जनवरी से 24 घंटे पूर्व से बंद हो जाएंगे। सभी प्रतिष्ठानों को मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा। तरह शराब के प्रतिष्ठान 23 जनवरी की शाम पांच को ही खुल पाएंगे। इसके बाद 25 जनवरी को मतगणना की तिथि में भी शराब से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Dehradun: भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को व्यापारियों ने दिया समर्थन
26 जनवरी को भी बंद रहेगी शराब की दुकान
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Dehradun Dry Day) के अवसर पर शराब के प्रतिष्ठा पूर्व की भांति पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बंदी के लिए शराब प्रतिष्ठानों के लाइसेंस धारकों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।
फर्जी तंबाकू बिक्री का आदेश बनाया
एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें उत्तराखंड सरकार का तंबाकू बिक्री का एक फर्जी शासन आदेश इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इसकी जांच के बाद देहरादून और हरिद्वार में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के अनुसार सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग राजीव तिवारी ने तहरीर दी है कि एक फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड सरकार की ओर से तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण का कार्य मेसर्स इंडसन भारत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड नजफगढ़ रोड नई दिल्ली को देने का जिक्र किया जा रहा है।