देहरादून

Dehradun Fire: शादी के पटाखों से लगी चार मंजिल ईमारत में भीषण आग

Dehradun Fire: राजधानी देहरादून में सोमवार रात को एक बारात की आतिशबाजी के कारण पास के होटल में आग लग गई। आतिशबाजी इतनी जोरदार थी कि पटाखे परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित होटल में गिर गए और वहां आग लग गई। होटल में बर्थडे मना रहे लोग अपनी जान बचाकर भागे। 

एक की शादी ने भंग किया दूसरे का जन्मदिन

देहरादून के थाना बसंत विहार (basant vihar fire incidence) क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात वेडिंग पॉइंट के बाहर बारात में आतिशबाजी हो रही थी। पास में ही मौजूद आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर बने होटल में पटाखा गिर गया और आग लग गई। आग लगने के बाद होटल में चल रही बर्थडे पार्टी में भगदड़ मच गई। 

परिसर की अन्य मंजिलों में भी लगी आग

आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते अन्य मंजिलों (ashirwad complex fire news) में भी फैल गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Mussoorie Car Burn: कैंपटी-मसूरी रोड पर चलती टैक्सी में लगी आग

आतिशबाजी की चिंगारियां बुरी तरह फैली

सोमवार रात को बल्लूपुर चौक के पास चकराता रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में बारात जा रही थी। इस दौरान बाराती वेडिंग पॉइंट के बाहर आतिशबाजी करने लगे। आतिशबाजी की चिंगारी पास में स्थित आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई। ऐसा होने के बाद परिसर की चौथी मंजिल पर ब्लेसिंग बेल्स होटल के हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते होटल के अन्य हिस्सों के साथ पूरे परिसर में आग पर गई। फायर ब्रिगेड (dehradun fire news latest) की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

Rishikesh News: क्षेत्र कुलदेवी मंदिर के पास खुलेगी शराब की दुकान?

बर्थडे मना रहे थे लोग (Dehradun Fire)

एक परिवार अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहा था। आग का धुंआ देखकर वह परिवार सहित मेहमानों के साथ जान बचाकर होटल से भागे। होटल में मौजूद अन्य लोग और स्टाफ भी अपनी जान बचाकर सड़क पर पहुंचा। कॉम्प्लेक्स में गाड़ी का शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब है। हालांकि होटल को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *