देहरादून

Dehradun: विकासनगर में अवैध मदरसों पर लगे ताले, पुलिस ने संभाली स्थिति

Dehradun: देहरादून के विकासनगर (vikasnagar) में अवैध मदरसों पर शासन की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पांच मदरसे सील किए गए हैं। केदारवाला में तीन, अपर छरबा और खुशहालपुर में एक मदरसा सील किया गया है इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हुई थी। सोमवार को भी टीम ने एक के बाद एक 10 अवैध मदरसों को सील किया है।

Haridwar: शर्मनाक! 60 में से केवल एक पार्षद अपने वादे पर खरी उत्तरी 

पुलिस ने किया विरोध का सामना (Dehradun)

मदरसों को सील करने की प्रक्रिया के दौरान पुलिस टीम को मुस्लिम समुदाय के हल्के-फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, भारी पुलिस बल तैनात होने की वजह से कार्रवाई (illegal madarsa destroyed) जारी रही। टीम ने अब तक 19 अवैध मदरसों को सील कर दिया है। अभी 10 अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Uttarakhand News: नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर घमासान जारी 

मदरसों पर कार्रवाई के लिए कई टीम हुई गठित (Dehradun News)

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्रवाई के लिए प्रशासन, पुलिस, एमडीडीए, मदरसा बोर्ड की टीम गठित की है। सोमवार को एसडीएम विनोद कुमार और सीईओ विकासनगर बीएल शाह के नेतृत्व में टीम सहसपुर में अवैध मदरसों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। ढाकी में मदरसा जामिया सब्बीबुल रशीद शाखा उस्मानपुर में टीम को मुस्लिम समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *