देहरादून

Dehradun: पहाड़ी राजपूत से जुड़ा मियांवाला, सरकार को इससे भी दिक्कत

Dehradun: राज्य सरकार ने 2 दिन पहले उत्तराखंड के 17 स्थान का नाम बदलकर नया नामकरण किया है। इस कदम के लिए मुख्यमंत्री का गुरुवार को कई लोगों ने धन्यवाद भी किया है। इसकी खुशी में एक कार्यक्रम भी रखा गया। लेकिन, राजधानी देहरादून के मियांवाला का नाम बदले जाने पर मियांवाला के लोग खुश नहीं है। उन्होंने सरकार से मियांवाला (Dehradun) जगह का नाम न बदलने की अपील की है। ऐसा इसलिए क्योंकि मियां किसी धर्म विशेष या विशेष समुदाय का नहीं बल्कि उत्तराखंड (uttarakhand cities name changed) के ही पहाड़ी मूल के राजपूत से जुड़ा उपनाम है।

पूर्वजों और धरोहर को कर रहे बदनाम

मियांवाला के लोगों का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारे पूर्वजों और हमारी इस धरोहर को बदनाम करना चाहते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि मियांवाला नाम इस्लामी नाम है। जबकि ऐसा नहीं है। यह हमारे पूर्वजों का उपनाम है। 

Uttarakhand Schools: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी खत्म, लाइसेंस होंगे रद्द

पूर्वजों के नाम पर है मियांवाला (Miyanwala Name Changed)

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाम गुरु राम राय से भी पहले का है। मियांवाला मैं हमारे पूर्वज रहा करते थे। आज भी हम लोग यहीं पर रहते हैं।  लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति के चक्कर में हमारा नाम और हमारा अस्तित्व मिटाना चाह रहे हैं। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे घर, परिवार, खेत, चौक चौराहे सभी मियांवाला के नाम से प्रसिद्ध है और इसका नाम बदलना बेहद गलत है। 

सरकारी लोगों को जानकारी नहीं

लोगों का कहना है कि इस नाम को बदलने से पहले किसी भी तरीके का जनमत या स्थानीय व्यक्ति से पूछताछ नहीं हुई। यहां पर अगर किसी से पूछा जाता तो उन्हें यह मालूम होता। सरकार को पहले इसका इतिहास पढ़ना चाहिए था। 

साल 1676 में गांव अस्तित्व में आया

स्थानीय लोगों (miyanwala news) ने दी जानकारी के अनुसार यह गांव साल 1676 में अस्तित्व में आया था। 1717 से लेकर 1772 तक प्रदीप शाह के शासन के दौरान भी यहां पर मियां लोग रहते थे। इसका जिक्र पुरानी किताबों में भी मिल जाएगा। इस स्थान का नाम बदलकर हमारे साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस नाम को बदलने से पहले किसी से भी ना तो पूछा गया और ना ही कोई राय ली गई। 

Haridwar News: कुट्टू का आटा खाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

लोगों का सर्वे जरूर लें (Dehradun News)

युवाओं का कहना है कि नाम बदलना है तो पहले इसका पूरा सर्वे किया जाए। लोगों से बातचीत की जाए और उसके बाद इस नाम का परिवर्तन किया जाए। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी देहरादून को इस विषय पर एक ज्ञापन भी दिया है। उनकी मांग है कि पुराने स्वरूप और पुराने नाम के साथ कोई छेड़छाड़ ना की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *