देहरादून

Dehradun News: छांगुर बाबा की उत्तराखंड में लोगों को फसाने की कोशिश

Dehradun News: उत्तर प्रदेश से लेकर कई अन्य राज्यों में धर्मांतरण का जाल बिछा चुके जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा देवभूमि उत्तराखंड में भी लोगों को फसाने की पूरी कोशिश में था। जिसकी वजह से देहरादून के आसपास के इलाकों में वह लगातार धर्मांतरण को लेकर सक्रिय भी था। अब एक बार फिर से एक और मामला देहरादून पुलिस के संज्ञान में आ गया है। जिसको लेकर पुलिस बड़ा खुलासा करने वाली है।

राज्य में फैला गिरोह (dehradun news)

देहरादून के आसपास के इलाकों में छांगुर बाबा बहुत लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहा था। इसकी जानकारी सामने नहीं आई की कितनी संख्या में लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाया गया था। लेकिन एक नया मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि छांगुर गिरोह से जुड़े माइंड वाश करने वाले लोगों ने देहरादून की महिला को अपने चंगुल में पूरी तरह से फंसा लिया था। लेकिन, सही समय पर देहरादून पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई थी।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: “आपदा सखी” के रूप में महिलाएं भी संभालेंगी मोर्चा

पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने पीड़ित महिला के संपर्क में आने वाले सभी सोशल मीडिया (chhangur baba scam) अकाउंट की पूरी डिटेल खोज ली है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपी और जिस महिला को बाबा के लोग पहले ही धर्मांतरण के लिए डाल चुके थे। उन सभी को लेकर पुलिस आगरा के लिए रवाना हो गई है। इसके अलावा इस फर्जी बाबा की कुंडली अब पुलिस खंगाल रही है। लेकिन, उत्तराखंड में छुपे इसके गुर्गे की तलाश में उत्तराखंड पुलिस भी मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें: Nainital News: ग्रामीणों को मिलेगी नए पुल की सौगात

देहरादून एसएसपी ने दिया बयान (dehradun latest news)

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि उनके संज्ञान में जैसे ही है मामला आया वैसे ही उन्होंने इस मामले को लेकर साइबर पुलिस की मदद ली और सभी आईडी को खंगाल है। जल्द ही इस पूरे मामले में और भी कुलसी होंगे। अभी इस पूरे मामले पर इसलिए भी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कुछ और लोग भी पुलिस की रडार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *